रामायण में जानकी पर होगी वृहत चर्चा।
संस्कृत विश्वविद्यालय में संगोष्ठी।
मुख्य अतिथि होंगे रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय के कुलपति।
कार्यक्रम की रुपरेखा तय, 11.30 शुरु होगा आयोजन।
#MNN@24X7 दरभंगा, 17 मई को जानकी नवमीं है। एक दिन पूर्व 16 को संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में इस अवसर पर 11.30 बजे पूर्वाह्न संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम का विषय रखा गया है- रामायण में जानकी। कुलपति प्रो0 लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता होंगे जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट के कुलपति प्रो0 शिशिर कुमार पांडेय। डॉ रामसेवक झा के संचालन में होने वाले कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त मानविकी संकाय के अध्यक्ष प्रो0 प्रभाकर पाठक होंगे। विशिष्ट अतिथि होंगी डीएमसीएच की अधीक्षक डा0 अलका झा एव सम्मानित अतिथि के रुप मे प्रतिकुलपति प्रो0 सिद्धार्थ शंकर सिंह विषय पर अपनी बातों को रखेंगे।
प्रस्ताविक उद्बोधन प्रो0 सुरेश्वर झा करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि अतिथियों का स्वागत डीएसडब्ल्यू डॉ शिवलोचन झा करेंगे जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा शास्त्र विभाग के निदेशक डॉ घनश्याम मिश्र द्वारा संपादित किया जायेगा। छात्रा नेहा, कल्पना, नेहा कुमारी,रजनी कुमारी द्वारा कुलगीत की प्रस्तुति होगी। मंगलाचरण छात्रों द्वारा किया जाएगा।
इसके अलावा सूचना वैज्ञानिक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम की वृहत रूपरेखा तैयार कर ली गई है। बता दें कि मिथिला में जानकी पर चर्चा का शुरु से ही बहुत बड़ा महत्व रहा है। विश्वविद्यालय उत्साहित है कि विद्वतजनों द्वारा गुरुवार को विषय वस्तु पर विहंगम प्रकाश डाला जाएगा।