हायाघाट प्रखंड के विशनपुर गाँव में इस कार्यशाला का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए समाजसेवी कमलकांत चौधरी ने कहा कि ग्रामीण बच्चों के बीच इस तरह के प्रशिक्षण कार्यशाला की सख्त जरूरत है।इससे बच्चों का ज्ञानवर्धक होगा और वे शैक्षणिक गतिविधियों से इतर भी विशेषज्ञता हासिल करेंगे।मौके पर कार्यशाला के प्रशिक्षक कृष्णकांत चौधरी और साकेत कुमार ने बताया कि इस बुनियादी प्रशिक्षण कार्यशाला में आगामी 10 दिनों तक 50 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।इसके तहत निःशुल्क भारतीय संविधान, महापुरुषों का जीवन,आर्गेनिक खेती,श्रीमद्भगवतगीता और शतरंज खेल के ज्ञान से बच्चों को लैस किया जाएगा।तपश्चात इन बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता आयोजित होगी।कल शुक्रवार को आरंभ हुए इस कार्यक्रम का संचालन फाउण्डेशन के अनील कुमार सिंह ने किया।मौके पर विनय चौधरी, सुनील चौधरी, गोविंद कुमार, शिवम कुमार चौधरी आदि मौजूद थे।
08 Apr 2022