मैथिली लोक संस्कृति मंच के तत्वावधान में बंगाली टोला स्थित कार्यालय में जानकी नवमी के छठे में दिन श्री राम कथा में श्री जानकी तत्व विषय पर परिचय का आयोजन हुआ इस अवसर पर अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री चंद्रेश ने किया और मुख्य वक्ता के रूप में पंडित श्री डॉ राम नारायण मिश्र ने श्री जानकी तत्व पर अपनी बात रखते हुए कहा की श्री राम जो मर्यादा पुरुषोत्तम हुए उनकी मर्यादा श्री जानकी थी साथ ही सीता सर्वगुण संपन्न संपूर्ण अवतार में सबसे अलग और सबसे दिव्या जिनका प्रभाव रहा इनके सात्विक रुप की चर्चा शास्त्रों में होती है।
इस अवसर पर आयोजन प्रो उदय शंकर मिश्रा ने कहा कि जानकी नवमी मिथिला में श्री रामनवमी की तरह पवित्र माना जाता है और मनाया जाता है मैथिली लोक संस्कृति मंच पिछले बहुत वर्षों से इसे मानता आ रहा है इस अवसर पर सोहर समदौन आज गीतों का गायन हुआ जिसमें डॉक्टर ममता ठाकुर अनुपम मिश्र डा चन्द्रनाथ मिश्र रेखा मिश्रा ममता झा नमिता झा एवं मुन्नी मधु भाग्य श्री ने भाग लिया।
इस अवसर पर चौधरी हेमचंद्र राय वीरेंद्र झा मिथलेश ठाकुर, रंजीत कुमार झा मनोज कुमार चौधरी आदित्य नाथ चौधरी डा बैद्यनाथ चौधरी आदि उपस्थित हैं।