दरभंगा, 09 जून जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री रंजन देव के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन बहादुरपुर पंचायत सरकार भवन पर किया गया।

शिविर का संचालन करते हुए अधिवक्ता (प्रो बोनो) रामकुमार झा ने कहा कि आज कल विवादों के निपटारे के लिए न्यायालय के इतर वैकल्पिक विवाद निपटारा के माध्यमों को अधिक पसंद किया जा रहा है। लोग लम्बी व जटिल न्यायिक प्रक्रिया के जगह लोक अदालत व मध्यस्थता के जरिए अपने मुकदमों को सुलह समझौता के आधार पर निपटाना चाहते हैं। इससे लोगों को समय और धन की बचत होती है तथा पक्षकारों के आपसी संबंध भी अच्छे होते हैं।

उन्होंने माननीय सुप्रीम कोर्ट में दिनांक 29 जुलाई 2024 से 03 अगस्त 2024 तक आयोजित होनेवाले विशेष लोक अदालत एवं व्यवहार न्यायालय दरभंगा में दिनांक 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी बताया।

मौके पर पीएलवी त्रिपुरारी झा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।