#MNN@24X7 दरभंगा, मंगलवार को भारत की वित्त मंत्री की ओर से सदन में प्रस्तुत किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता व नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए पहली बार इतना सुंदर बजट पेश किया गया है। यह बजट मिथिला क्षेत्र के लिए भी ऐतिहासिक है। यहां की प्रमुख समस्या बाढ़ के स्थायी समाधान के लिए विशेष प्रावधान किये गये हैं। मोदी सरकार बाढ़ से निपटने के लिए बिहार को 11,500 करोड़ रूपये देगी। जिससे मिथिला क्षेत्र में भी बाढ़ का स्थायी समाधान होगा। वहीं बोधगया से राजगीर, वैशाली होते हुए दरभंगा तक एक्सप्रेस वे बनेगा। जो पूरे मिथिला के विकास को गति देगा।

नगर विधायक संजय सरावगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट आधुनिक भारत के निर्माण में सहायक साबित होगा। गाँव, गरीब, किसान को समृद्धि मिलेगी। बजट में समाज के हर वर्ग का खास ख्याल रखा गया है, जिसका सर्वाधिक लाभ बिहार को मिलेगा। बिहार में सड़क परियोजनाओं के लिए 26 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा 21 हजार करोड़ रुपये से पावर प्लांट भी बनेगा। बिहार में नए एक्सप्रेस.वे बनेंगे। पटना से पूर्णिया के बीच एक्सप्रेस.वे के लिए केंद्र सरकार पैसा देगी। बक्सर से भागलपुर के बीच हाईवे का निर्माण होगा। बोधगया से राजगीर, वैशाली होते हुए दरभंगा तक हाईवे बनेगा। बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का एक पुल भी बनेगा। बिहार में हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल से जुड़े ढांचे भी बनाए जाएंगे। विष्णुपद टेंपल, महाबोधि टेंपल कॉरिडोर को केंद्र सरकार सहायता दी जाएगी। काशी विश्वनाथ टेंपल कॉरिडोर की तरह ही मदद दी जाएगी। ताकि यहां भी पर्यटक आ पाएं। राजगीर के विकास के लिए भी मदद दी जाएगी। नालंदा को टूरिस्ट सेंटर के रूप में बढ़ावा देगी। ताकि नालंदा यूनिवर्सिटी को भी गैलरी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि ये आम बजट बिहार की तस्वीर बदल देगी।