*वर्तमान युग के शिक्षण संस्थानों में कंप्यूटर तकनीकी एवं ऑटोमेशन अनिवार्य- डा फुलो पासवान*
सी एम कॉलेज, दरभंगा के सेमिनार कक्ष में वेबसाइट अपडेशन और कॉलेज ऑटोमेशन सिस्टम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ फुलो पासवान ने की।विश्वविद्यालय के निर्देश के आलोक में इस प्रशिक्षण हेतु सीएम कॉलेज को दरभंगा जिले का नोडल महाविद्यालय बनाया गया है। इस प्रशिक्षण में दरभंगा जिला के 13 अंगीभूत महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य, एसपीओसी, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।प्रधानाचार्य डॉ फुलो पासवान ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और वर्तमान समय में शिक्षण संस्थानों में तकनीक और ऑटोमेशन के महत्व और इसकी अपरिहार्यता को रेखांकित किया। इस कार्यशाला में सॉफ्टप्रो इंडिया लिमिटेड की तरफ से रोहित कुमार ने वेबसाइट अपडेशन और कॉलेज ऑटोमेशन सिस्टम से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की और सारी प्रक्रियाओं का लाइव प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया तथा प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आर एन चौरसिया, वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ ललित शर्मा, दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ शशांक शुक्ला, सरफराज अहमद, प्रतुल कुमार व कमलेश कुमार आदि शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। दो सत्रों में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य के प्राध्यापक डा ललित शर्मा ने किया।