28-31 जुलाई तक भाकपा माले सभी शाखाओं की बैठक कर “हक दो-वादा निभाओ अभियान” तेज करेगी-सुरेंद्र प्रसाद सिंह
#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर 25 जुलाई, भाकपा माले का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बृहस्पतिवार को मोतीपुर खैनी गोदाम पर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
सम्मेलन में आसिफ होदा, संजीव राय, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, मो० शकील, सुखदेव प्रसाद सिंह, रामदेव प्रसाद सिंह, कैलाश सिंह, अर्जुन शर्मा, विजय कुमार राय, शिव कुमार सिंह, मो० एजाज, अब्दुल क्यूम, मो० अबुबकर, श्यामबाबू सिंह, मो० कलीम, अरशद कमाल, ललन कुमार दास, शंकर महतो, संतोष कुमार साह, कुमारी रंजू, हरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने अपने- अपने विचार व्यक्त किए।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जातिगत जनगणना का रिपोर्ट सदन में रखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 95 लाख परिवारों को गरीब मानकर प्रति परिवार 2-2 लाख रूपये सहयोग राशि देने की घोषणा किये थे। अब 72 हजार रूपए का आय प्रमाण-पत्र बनवाने का बाध्यता लागू कर दिया गया है लेकिन अंचल पर 1 लाख 20 हजार रुपए से कम का आय प्रमाण-पत्र नहीं बनाया जा रहा है। बिहार में दूसरे राज्यों से महंगी बिजली है। सरकार 2 सौ यूनिट प्रति परिवार फ्री बिजली देने, गरीब को 5 डिसमिल आवास भूमि उपलब्ध कराना है लेकिन सरकार इन वादों से भाग रही है। भागती सरकार को घेरने के लिए भाकपा माले ने 28-31 जुलाई तक सभी शाखाओं की बैठक करने, गांव-टोला में पार्टी का झंडोत्तोलन करने, जनता बैठक कर हक दो-वादा निभाओ अभियान चलाएगी एवं मध्य अगस्त में वास भूमि, 70 हजार रूपए वार्षिक आय प्रमाण-पत्र जारी करने, दो सौ यूनिट बिजली फ्री देने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, राजकीय नलकूप को चालू करने, मनरेगा में काम एवं मनरेगा को कृषि से जोड़ने की मांग को लेकर हजारों लोगों की भागीदारी से अंचल- प्रखंड का घेराव करेगी। माले नेता ने उक्त आंदोलन में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की।