मानू की रिक्त पड़ी सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को जागरूकता से छात्रों को प्रोत्साहित करना चाहिए – तबरेज
मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय में पीएचडी नामांकन प्रक्रिया के बावजूद कई विषयों में सीटें खाली बची रह गई। इस संदर्भ में आइसा जिलाध्यक्ष शम्स तबरेज ने विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिख कर आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि मानू अल्पसंख्यक समुदायों की शिक्षा में अहम स्थान रखता है। यहां उच्च शिक्षा में इस वर्ग की अनुपस्थिति निराशाजनक स्थिति उत्पन्न करती है। पीएचडी नामांकन की सीटें खाली रह जाती हैं। इस प्रकरण में कहीं न कहीं विवि प्रशासन की उदासीनता तो दिखती ही है तथा पर्याप्त जनजागरुकता की भी आवश्यकता पड़ती है। इसलिए हमने कुलपति महोदय से आग्रह किया है कि विवि प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम उठाए। और रिक्त सीटों पर नामांकन की दूसरी–तीसरी सूची निकालने के लिए काम करे।