नए आपराधिक कानून के तहत गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान हेतु तैयार SOP द्वारा तीन दिवसीय दिनांक (12/14.08.2024 )प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन……..
#MNN@24X7 दरभंगा, वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के दिशा निर्देशन में नए आपराधिक कानून के तहत गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान हेतु तैयार SOP द्वारा तीन दिवसीय दिनांक (12/14.082024 )प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पुलिस केंद्र, दरभंगा स्थित सभागार कक्ष में किया गया। जिसमे वर्ष 2019 में सीधे नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक शामिल हुए।
दिनांक -01.07.2024 से भारत में नए आपराधी कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम प्रभावित हैं। नए कानून के प्रभावकारी ढंग से लागू करने हेतु कांडों की अनुसंधान विशेष रूप से बलात्कार, हत्या, एन०डी०पी०एस० एक्ट, डकैती, आर्म्स एक्ट एवं मद्य निषेध की गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान हेतु तैयार SOP एवं प्रपत्र के माध्यम से जिले में पदस्थापित नवनियुक्त पुलिस पदाधिकारीयों की विशेष प्रशिक्षण हेतु जिला स्तर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 1. पु०नि० उमा शंकर राय , परभारी मानव व्यापार निरोधि इकाई 2. पु०नि० महफूज आलम, प्रभारी मानवाधिकार शाखा 3. पु०नि० ललन कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल के द्वारा प्रशिक्षण दी जा रही है।
इससे के आलावे बैज्ञानिक अनुसंधान एवम् फॉरेंसिक अनुसंधान पे भी प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण द्वारा नए कानून में विहित प्रावधान के अंतर्गत सूक्ष्मता से साक्ष्य संकलन एवं त्वरित अनुसंधान के विषयों पर जानकारी दी गई। पुराने आपराधिक कानून से नए आपराधिक कानून में पीड़ित पक्ष को अधिक लाभ पहुंचाने का प्रावधान किया गया है, साथ ही पुराने कानून से नए कानून में दोषी को दंड के प्रावधान में वृद्धि की गई है। इसके साथ ही तकनीकी स्तर पर साक्ष्य संकलन करने के साथ-साथ कांडो का त्वरित निष्पादन के साथ-साथ अनुसंधानकर्ता को त्रुटिरहित कांड दैनिकी लिखने मदद मिलेगा जिससे न्यायालय में दोषसिद्धि दर बढ़ेगा जिससे पीड़िता को न्याय मिलेगा एवम दोषी को सजा दिलाने में मदद मिलेंगे।