-सुरक्षाबल डॉग स्क्वाड की ले रहे मदद, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती।
#MNN@24X7 पूर्वी चंपारण(रक्सौल)। स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। खुली सीमा होने के कारण यह ज्यादा संवेदनशील है। पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर यहां जिला पुलिस बल के साथ बॉर्डर पर एसएसबी व नेपाली एपीएफ के जवानों के द्वारा संयुक्त रूप से गश्ती की जा रही है। वहीं रेलवे स्टेशन पर भी प्रत्येक यात्रियों की बैग जांच की जा रही है। ताकि खुली सीमा का लाभ उठाकर कोई अवांछित व्यक्ति गलत हरकत न कर सके। वैसे तो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी जाती है। इधर बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की सक्रियता काफी बढ़ाई गई है।
गाड़ियों को रोककर सुरक्षा बल कर रहे जांच*
पूर्वी चंपारण जिले से लगने वाली नेपाल की बॉर्डर पर काफी सख्ती देखी जा रही है। नेपाल से भारत आने वाली सड़क मार्गों पर छोटे से बड़े वाहनों पर सुरक्षा बलों की पैनी नजर है। डॉग स्क्वायड की टीम को सक्रिय किया गया है। नेपाल से प्रवेश करने के दौरान ही गाड़ियों को रोककर सुरक्षा बल जांच कर रहे हैं। खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है ताकि गाड़ियों में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं रखी गई हो। रक्सौल बॉर्डर पर सबसे महत्वपूर्ण रक्सौल जंक्शन की सुरक्षा पर भी काफी ध्यान दिया जा रहा है। रक्सौल जंक्शन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप के नेतृत्व मे जीआरपी के द्वारा संयुक्त रूप से प्लेटफार्म व रेलवे परिसर में सघन जांच व तलाश का कार्य किया जा रहा है।यहां भी खोजी कुत्ते की मदद ली जा रही है। सभी यात्रियों के बैग व अन्य सामानों की जांच सघनता से की जा रही है। कुल मिलाकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बॉर्डर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती है। प्रशासन के द्वारा भी काफी एहतियात बरती गई है और प्रशासन की इस पर सख्त निगहबानी है।