#MNN@24X7 दरभंगा, संस्कृत विश्वविद्यालय में शोध प्रवेश पूर्व परीक्षा पैट 2023 का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। करीब 57 फीसदी आवेदकों ने परीक्षा में सफलता पायी है। शेष 43 प्रतिशत असफल रहे हैं।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक शैलेंद्र मोहन झा द्वारा जारी परीक्षाफल के अनुसार साहित्य के 62 आवेदकों में से 44, व्याकरण के 43 में से 18, दर्शन के 8 में 6, धर्मशास्त्र के दो में एक भी नहीं, वेद के 12 में दो, फलित ज्योतिष के 9 में 8 तथा गणित ज्योतिष के तीन में एक परीक्षार्थी सफल हो पाए हैं। रिजल्ट सीट के मुताबिक कुल 139 शोध अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें 79 सफल रहे