दरभंगा।श्री खाटू श्याम मंडल, दरभंगा द्वारा 46वां वार्षिक बसंत महोत्सव के दूसरे दिन सुबह करीब 7.30 बजे निशान शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए श्याम मंदिर, जीतूगाछी से निकली ।

यात्रा के आगे अति आकर्षक फूलो से सुसज्जित बाबा श्याम का रथ चल रहा था. घोड़े, श्याम भजनों पर आधारित बैण्ड के साथ 1213 भक्त हाथों में रंग-बिरंगी हनुमान जी और श्याम जी ध्वजा हाथो मे लेकर झूमते हुए चल रहें थे. हजारों प्रेमी बिना ध्वजा के भी निशान पद यात्रा में शामिल थे. उनके चेहरों पर अलग ही उमंग के भाव थे. बीच बीच मे श्याम नाम के जयकारे निशान यात्रा को जोश भर देती रही. भ्रमण के दौरान अनेक स्थानों पर कलियुग के देव की सवारी का आरती और फूलो से स्वागत किया गया और कयी स्थानों पर फूलों बरसात भी की गयी. ध्वजा चढाने वाले श्याम प्रेमियों की शीतल पेयजल, शिकंजी, शरबत आदि से सेवा की गयी. धूप होने के बावजूद श्याम ध्वजा वाहकों के उत्साह में कोई कमी नहीं थी. . .
निशान यात्रा मंदिर से श्याम अर्चना के उपरांत आरंभ होकर गुल्लोवारा, मसरफ बाजार, मारवाड़ी स्कूल, टाउन हॉल, मिर्जापुर चौक, हसनचौक, गांधीचौक, बड़ाबाजार, टावर चौक, शिवाजी नगर आदि शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई जीतूगाछी मंदिर में बाबा श्याम के चरणों में श्याम ध्वजा चढ़ाने के साथ संपन्न हुई. सभी निशान को मंदिर के शिखर-गुम्बद पर चढाया गया.
संध्याकाल में नानी बाई का मायरा की सजीव प्रस्तुति की गयी. नरसी की भक्ति से अतिप्रसन्न भक्तवत्सल भगवान कृष्ण- द्वारिकाधीश द्वारा नानी बाई का भात भरने का अलौकिक परिदृश्य मुंबई के राजस्थानी नट सम्राट राजेश प्रभाकर एवं कई फिल्मी कलाकारो द्वारा जीवंत स्वरुप को पूर्ण भावभंगिमा से चित्रण किया नया.

आयोजन को सफल बनाने में राजेश जसराजपुरिया,राजकुमार गोयल, विकास मित्तल,संदीप चौधरी, बिनोद शर्मा, आदि सक्रिय थे।