जीएमआरडी कॉलेज के राहुल कुमार तथा काजल कुमारी 10 दिवसीय आवासीय एडवेंचर कैंप में विश्वविद्यालय का करेंगे प्रतिनिधित्व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के आदेश से जीएमआरडी कॉलेज, मोहनपुर, समस्तीपुर के एनएसएस स्वयंसेवक- राहुल कुमार तथा स्वयंसेविका- काजल कुमारी आगामी 13 से 22 सितंबर, 2024 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ़ माउण्टेनीयरिंग एण्ड एलाइड स्पोर्टस, वाटर स्पोर्ट्स सेण्टर, पोंग डेम, हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित 10 दिवसीय आवासीय साहसिक शिविर में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रथम डॉ आर एन चौरसिया ने बताया कि इन दोनों प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय निदेशालय, पटना द्वारा किया गया है। इस एडवेंचर कैंप में बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 10 एनएसएस छात्र- छात्राएं भाग लेंगे, जिनके आने- जाने, ठहरने, खाने- पीने, ट्रैक- सूट तथा स्पोर्ट्स शूज आदि पर होने वाले सभी तरह के खर्च आयोजकों द्वारा की जाएगी। दोनों स्वयंसेवक अपने संस्थान द्वारा सत्यापित एनएसएस वोलेण्टियरशिप सर्टिफिकेट, इंडेमनिटी बॉन्ड तथा रिकॉग्नाइज्ड मेडिकल ऑफिसर द्वारा सत्यापित मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट की मूल कॉपी लेकर एडवेंचर कैंप में जाएंगे।

इस टीम का दलनायक रूप में रोहतास महिला कॉलेज, सासाराम के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डा कुमार गौरव मिश्रा करेंगे। उन्होंने बताया कि इन दोनों स्वयंसेवकों के एडवेंचर कैंप में हिमाचल प्रदेश जाने का आदेश कुलपति प्रो प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी से शीघ्र ही प्राप्त किया जाएगा।