#MNN@24X7 आज दिनांक 23 सप्टेंबर, को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए, संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रेम मोहन मिश्रा ने इसके महत्व को रेखांकित किया और सभी छात्राओं और कर्मिओं को इस पहल में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में स्वच्छता को स्वभाव में लाने की बात कही।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना था, बल्कि एक साफ और स्वस्थ वातावरण को बनाए रखने के लिए प्रेरित करना भी था। आज इस स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत रंगोली, पोस्टर बनाने और स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समस्त कार्यक्रम का संचालन डॉ. रश्मि कुमारी, NSS कार्यक्रम पदाधिकारी, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान के मार्गदर्शन में चतुर्थ सेमेसटर की सानिया खान एवं अंजली कुमारी ने किया। इस मोके पर द्वितीय सेमेसटर, चतुर्थ सेमेसटर एवं अस्टम सेमेसटर की छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ संतोष कुमार, शिक्षकेतर कर्मचारी में श्री संजीव कुमार, श्री अजय कुमार मिश्र, श्री लड्डू कुमार बैठ, श्री राम नरेश प्रसाद, श्रीमती रूबी कुमारी श्री गोविंद कुमार मिश्र, श्री राम नारायण प्रसाद, श्री बिपिन कुमार सिंह, श्री सचिन राम, श्री सुधीर कुमार झा, श्री पवन कुमार यादव, श्री अशोक प्रसाद सिंह, श्री आमिर सुभानी, श्री दीपक राम, श्री मनोज कुमार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. रश्मि कुमारी ने उपस्थित सभी लोगों को शपथ पत्र पढ़कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का शपथ दिलाया