जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला गंगा समिति, दरभंगा के निदेशानुसार “स्वच्छता ही सेवा” अभियान अंतर्गत स्वच्छता हेतु श्रमदान का किया गया आयोजन।
नदी, तालाब एवं अन्य जल स्रोत की स्वच्छता, जलीय जीवों के संरक्षण हेतु लिया संकल्प।
#MNN@24X7 दरभंगा, 28 सितम्बर, जिला पदाधिकारी -सह- अध्यक्ष, जिला गंगा समिति, दरभंगा के निदेशानुसार “स्वच्छता ही सेवा” अभियान अंतर्गत जिला गंगा समिति, दरभंगा द्वारा बागमती नदी के किनारे हाज़रीनाथ मंदिर घाट पर स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया एवं सभी लोगों ने संयुक्त रूप से स्वच्छता संकल्प लिया।
गंगा समिति के जिला परियोजना अधिकारी श्री फारूक इमाम के नेतृत्व में 08 बिहार बटालियन के एन सी सी कैडेट्स एवं नगर निगम की स्वच्छता टीम के साथ बागमती नदी के किनारे हाज़रीनाथ मंदिर घाट पर स्वच्छता हेतु श्रमदान करते हुए कूड़ा, कचड़ा, प्लास्टिक बॉटल इत्यादि को घाट एवं नदी किनारे से हटाकर स्वच्छ किया गया।
जिला परियोजना अधिकारी फारूक इमाम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब लोगों को स्वयं भी स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बनना है एवं अपने परिवार जनों, दोस्तों को भी स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बनाना है। उपस्थित श्रद्धालुओं से भी नदी घाट को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका का निर्वहन करने की अपील की।
गंगा एवं उसकी सहायक नदियों, तालाबों एवं अन्य जल स्रोतों के तट को साफ-सुथरा, स्वच्छ रखने, कूड़ा-कचड़ा एवं पॉलीथिन प्रवाहित नहीं करने,जलीय-जीवों एवं वृक्षों का संरक्षण करने, घाट पर नियमित योग करने का संकल्प उपस्थित श्रद्धालु सहित सभी लोगो ने लिया।
कार्यक्रम में नगर निगम के सहायक स्वच्छता पदाधिकारी निखिल चौरसिया, एनसीसी के हवलदार कुलदीप सिंह व हवलदार नबीन कुमार श्रेष्ठ , नेहरू युवा केंद्र स्वंयसेवक मुकेश झा, मणिकांत ठाकुर, राम नारायण पंडित, अनिल चौपाल एन सी सी कैडेट दीपक, सुमित सहित अन्य कैडेट्स ने हिस्सा लिया।