दरभंगा। लहेरियासराय स्थित सर्किट हाउस में जदयू व्यापारी का प्रकोष्ठ की बैठक बुधवार को आयोजित हुई जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारिक प्रकोष्ठ के सदस्यों ने सुशील कुमार कनोडिया जनता दल यूनाइटेड के दरभंगा से नगर अध्यक्ष के द्वारा संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा दरभंगा परिसर में जदयू के व्यापारी प्रकोष्ठ दरभंगा की बैठक दरभंगा सहित आसपास के जिलों के व्यापारियों के साथ बैठक किया गया जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने सहित योजनाओं की जानकारी देने एवं व्यापारियों को भयमुक्त एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में व्यापार करने के लिए हर संभव सहयोग सरकार की ओर से मिलेगा मौके पर जाले के पूर्व विधायक राम निवास प्रसाद सहित दरभंगा से जदयू के 18 प्रखंड के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं समस्तीपुर मधुबनी एवं झंझारपुर के जिलाध्यक्ष एवं पार्टी के प्रदेश पदाधिकारीगण के अलावा सैकड़ों की संख्या में पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता बैठक में भाग लिया। बैठक के मुख्य अतिथि कमल नेपानी ने कहा सरकार की बहुत सारी योजनाएं चलाए तो जाती है पर जन जन तक नहीं पहुंच पाती बहुत सारी ऐसी योजनाएं है जिसकी जानकारी तक दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक नहीं पहुंच पाती तो योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पाता इसलिए व्यापारी प्रकोष्ठ से आग्रह है कि मुख्यमंत्री के कार्य और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा कर आम लोगों को पूरा लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे जानकारी देते हुए श्री कनोडिया ने बताया बैठक का उद्देश्य संगठन का विस्तार और विकास कैसे हो इस पर चर्चा की गई वही रामनिवास प्रसाद ने कहा कमल नेपानी की मौजूदगी में आयोजित बैठक में व्यापारी प्रकोष्ठ को मजबूत करना और व्यापारियों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो हर संभव सहयोग सरकार की ओर से मिलेगा हमारी सरकार हमेशा विकास के साथ चली है सबके लिए कार्य किया है।
13 Apr 2022