दरभंगा। दिनांक 16 अप्रैल 2022 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हनुमान जयंती शोभायात्रा के संयोजक एवं गौ रक्षा दल प्रमुख राजीव प्रकाश मधुकर,इस कार्यक्रम के सह संयोजक दिनेश कुमार और मोहनबाड़ी के संयुक्त नेतृत्व में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि दरभंगा में कई वर्षों से हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बजरंग दल के तत्वाधान में विशाल शोभा यात्रा निकाली जाया करती है। परन्तु 2 वर्षों से देश में हम सभी कोरोना रूपी विपत्ति से जूझ रहे थे,संकटों का सामना कर रहे थे,और त्राहिमाम मची हुई थी।जिसके कारण किसी भी प्रकार की कोई यात्रा और कोई आयोजन तथा किसी प्रकार की जुलूस नहीं निकाली गई।पर इस बार सारी स्थिति अनुकूल है तो 16 अप्रैल 2022 के दिन शनिवार स्थान मनोकामना मंदिर के प्रांगण से प्रातः 7:00 बजे हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है।आप सभी राम भक्तों से आग्रह तथा विनम्र निवेदन है कि इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों और अपने साथ एक-एक भगवा झंडा भी अवश्य लावे और यात्रा को सफल बनाएं। इसके निमित्त सभी राजनीतिक दल सभी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता एवं धार्मिक संगठन के कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल होंगे वही कार्यक्रम कै सह संयोजक मोहन बारी ने बताया कि इस यात्रा में शामिल हुए सभी राम भक्तों का स्वागत और अभिनंदन है साथ ही एक निवेदन करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के निमित्त आए हुए शोभायात्रा में जितने भी राम भक्त हैं किसी प्रकार की कोई मीडिया वाजी अपने बैनर तले नहीं करेंगे और ना ही इसे राजनीतीक रूप देंगे।यह जिस बैनर का कार्यक्रम है उस बैनर के अधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम के प्रमूख ही मीडिया मैं इसका ब्यौरा देंगे।साथ ही साथ इस शोभायात्रा में उपस्थित सभी गाजे-बाजे के साथ आये हूये राम भक्तों से निवेदन है कि किसी भी प्रकार की अभद्रता या ऐसा गाना ना बजाएंगे जिसके कारण दूसरे आहत हों। हम सनातन प्रेमी है और राम भक्त हैं इसलिए हम सभी लोग सज धज के अपने-अपने गाजे-बाजे एवं भक्ति झांकी के साथ इस यात्रा में शामिल होंगे।
14 Apr 2022