#MNN@24X7 दरभंगा, श्रम ससाधन विभाग, बिहार, पटना के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के द्वारा आज 25 अक्टूबर 2024 को संयुक्त श्रम भवन रामनगर आई0 टी0 आई0 कैम्पस लहेरियासराय, दरभगा परिसर में एक दिवसीय नियोजन-सह- व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।
साथ ही जिसमें तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्रों के कुल-24 नियोजकों यथा- Neha Enterprises, Aam Foundation, GSA Foundation, Prerna Group, Sri Sai rajeshwari Educational society (RTD), Talentcorp Solutions(Tirumala Enterprises), Indian Industry Solutions, Chaitanya India Fin Credit Pvt. Ltd., Nava Bharat Fertilisers, HERO Rockman, Pipal Tree Ventures Pvt. Ltd., Shivshakti Agritech Limited, Aamdhane Pvt. Ltd., Sujata Metallurgical Engineering( Govin Mishra Pvt. ITI), Balaji Bio Planteceec Tech., Delhivery Ltd., Universal Interprises, Sanvi Greentech Pvt. Ltd., BSNL, Fusion Microfinance, Zomato , National Insurance Corporation, Videntur Executors Pvt. Ltd., Tata AIA, Rajray Securex pvt ltd के साथ-साथ जिला निबंधन सह परार्मश केन्द्र दरभंगा, श्रम अधीक्षक कार्यालय दरभंगा, आर.सेटी दरभंगा ने भाग लिया।
इस नियोजन मेला का उद्घाटन नाजिया हसन, उप महापौर नगर निगम दरभंगा, आशीष आनंद, उप निदेशक (नियोजन) दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा, मो. शुजाउद्दीन, उप निदेशक (प्रशिक्षण) दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा, राज कुमार ठाकुर, प्राचार्य औद्योगिक संस्थान दरभगा, नीतिश कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक (नियोजन) दरभंगा, एवं मृणाल कुमार चौधरी, नियोजन पदाधिकारी दरभंगा, निशात रंजन नियोजन पदाधिकारी, दरभंगा एवं श्रम अधीक्षक दिनेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मेले के शुरूआत में आशीष आनंद, उप निदेशक (नियोजन) दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा ने अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करने के साथ कॅरियर संबंधित विभिन्न प़क्षों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया।
उपरोक्त नियोजक द्वारा अभ्यार्थियों से कुल 2043 बायोडाटा प्राप्त किया गया जिसमें से 714 आवेदकों का औपबंधिक चयन किया गया।
इस नियोजन मेला को सफल बनाने हेतु प्रणव शंकर परमार यंग प्रोफेशनल, जय कियान, जिला कौशल प्रबंधक, दरभंगा धमेंन्द्र कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ, अमिय कुमार, एजाज हुसैन, रंजीत कुमार, जितेन्द्र कुमार, रीतुराज एवं मनोरंजन कुमार आदि उपस्थित थे।