बाजार का सड़ा-गला अनाज गोदाम एवं गोदाम का बढ़िया अनाज बाजार पहुंचने की चर्चा, हो जांच एवं कारवाई-प्रभात रंजन गुप्ता।

सड़ा-गला अनाज वितरण अधिकारी- ठेकेदार- माफिया गठजोड़ का नतीजा- माले।

#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर छठ पर्व के अवसर पर जन वितरण प्रणाली द्वारा उपभोक्ताओं के बीच सड़ा-गला अनाज वितरण पर भाकपा माले एवं खेग्रामस ने कड़ी आपत्ति जताते हुए मामले की जांच कर दोषियों पर कारवाई की मांग की है।

इस बाबत भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं खेग्रामस के प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता ने बताया कि छठ पर्व पर भी सड़ा-गला अनाज वितरण की उपभोक्ताओं की शिकायत के मद्देनजर भाकपा माले एवं खेग्रामस नेताओं की संयुक्त टीम ने डीलर के यहां से राशन लेकर आ रहे उपभोक्ताओं के बोरे खोलकर राशन को देखा और शिकायत को सही पाया। तत्पश्चात टीम ने डीलर का पक्ष भी जानना चाहा। नाम सार्वजनिक नहीं करने के शर्त पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता ने बताया कि कुछ रसुखदार डीलर को छांटकर बढ़िया राशन दे दिया जाता है और कुछ डीलर को जानबूझकर सड़ा-गला राशन दिया जाता है। राशन उठाव का नया रोस्टर भी पक्षपातपूर्ण ढ़ंग से बनाया गया है।

नेताद्वय ने बताया कि कथित तौर पर गोदाम से बढ़िया राशन बाजार एवं बाजार से सड़ा-गला राशन कैसे गोदाम पहुंच जाता है। नेताओं ने गोदाम में राशन की हेराफेरी, उपभोक्ताओं को सड़ा-गला राशन वितरण, हेराफेरी में संलग्न अधिकारी-ठेकेदार-माफिया गठजोड़ की जांच कर दोषियों पर कारवाई की जाये वरना भाकपा माले एवं खेग्रामस राशन उपभोक्ताओं को संगठित कर आंदोलन का रूख अख्तियार करेगी।