भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के विचारधाराओं एवं आदर्शों को जमीन पर उतारने का काम हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं- संजय सरावगी, विधायक।

दरभंगा:- 14/04/2022 भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फिल्ड आउटरीच ब्यूरो, दरभंगा द्वारा आज (14/04/2022) को गीत एवं नाटक प्रभाग परिसर, दरभंगा में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर परिचर्चा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दरभंगा शहरी क्षेत्र के विधायक संजय सरावगी एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन, अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं फिल्ड आउटरीच ब्यूरो, दरभंगा के विभागीय कलाकारों द्वारा स्वागत गीत के साथ किया गया। अतिथियों को अंगवस्त्र, पाग एवं स्मृति पदक के साथ स्वागत क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा, विभागीय कलाकार तेज नारायण मांझी, मनीष कुमार खंडेलवाल और डॉ शिप्रा कुमारी ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दरभंगा शहरी क्षेत्र के विधायक संजय सरावगी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के विचारधाराओं एवं आदर्शों को जमीन पर उतारने का काम हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि बाबा साहेब अम्बेडकर जी ने समाज के सभी वंचित वर्गों के उत्थान पर ज़ोर दिये थे, इसलिए हमारे देश के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति और समाज के सभी वंचित वर्गों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयास से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया जा रहा है, हर घर नल जल योजना के तहत समाज के सभी वर्ग के लोगों को पीने का स्वच्छ पानी मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के चलते दिक्कत में जी रहे समाज के गरीब लोगों के लिए भारत सरकार द्वारा मुफ्त अन्न योजना को सितंबर’2022 तक बढ़ा दिया गया है।
विधायक संजय सरावगी ने यह भी कहा कि बिहार सरकार भी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के बी.पी.एस.सी. प्रारंभिक परीक्षा निकालने वाले प्रत्येक अभ्यर्थियों को पचास हजार रुपए एवं यु.पी.एस.सी. प्रारंभिक परीक्षा निकालने वाले प्रत्येक अभ्यर्थियों को एक लाख रुपए मुख्य परीक्षा की तैयारी करने हेतु दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार महिला सशक्तिकरण एवं समाज के वंचित वर्गों के लोगों को आगे लाने हेतु पंचायत प्रतिनिधि पद पर भी आरक्षण की व्यवस्था लागू की है।
कार्यक्रम में दरभंगा के महापौर मुन्नी देवी एवं उप-महापौर भारत कुमार सहनी ने उपस्थित लोगों से बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में आगे बढ़ने की बात कही।
वहीं अम्बेडकर युवा केन्द्र, दरभंगा के अध्यक्ष एवं समाजसेवी विजय कुमार पासवान ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की तीन मुख्य कथन “शिक्षित बनो, संगठित बनो और संघर्ष करो” पर ज़ोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही एक माध्यम है जिससे हम बाबा साहेब द्वारा संविधान में दिए अपने अधिकारों को प्राप्त कर समाज में आगे बढ़ सकते हैं।

कार्यक्रम में दरभंगा के समाजसेवी राजू राम, रिटायर्ड विभागीय कलाकार निर्मला कुमारी और वैद्यनाथ कारक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में फिल्ड आउटरीच ब्यूरो, दरभंगा के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के महत्व एवं उद्देश्य को विस्तार से बताया वहीं विभागीय कलाकार मनीष कुमार खंडेलवाल ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के धन्यवाद ज्ञापन दिया।
कार्यक्रम के दौरान फिल्ड आउटरीच ब्यूरो के गीत एवं नाटक प्रभाग के विभागीय कलाकार मनीष कुमार खंडेलवाल एवं डॉ शिप्रा कुमारी की गायन और तेज नारायण मांझी एवं कुछ केज्वल कलाकारों की नृत्य से कार्यक्रम चार चांद लग गया जिसे उपस्थित लोगों ने भरपूर आनन्द उठाया।
कार्यक्रम के दौरान एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसके विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।