#MNN@24X7 दरभंगा, 19 नवम्बर राजीव रौशन जिलाधिकारी, दरभंगा की अध्यक्षता में बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी मौसम में आवेदक किसानों के पुनः सत्यापन के संबंध में आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित उनके कार्यालय कक्ष हई।
सर्वप्रथम जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी मौसम में आवेदक किसानों के पुनः सत्यापन कार्य के प्रगति से अवगत कराया गया।
प्रखंडवार प्रगति की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि तारडीह प्रखंड का सत्यापन कार्य बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गई तथा सभी लंबित सत्यापन वाले पंचायत से संबद्ध क्षेत्रीय सत्यापनकर्ताओं का वेतन तत्काल स्थगित करने का निदेश जिला कृषि पदाधिकारी एवं अपर समाहर्त्ता (राजस्व) को दिया गया तथा एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित सत्यापन का कार्य पूर्ण कराने हेतु सत्यापित आवेदनों के अनुमोदन पर विचारः-जिला सहकारिता पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना रका निदेश दिया गया।
किसानों के भुगतान बी 2022-23 मौसम में दरभंगा जिलान्तर्गत कुल-79 योग्य ग्राम पंचायत राज्य सरकार द्वारा घोषित है। जिसमें से 30 पंचायतों में कुल भौगोलिक रकवा से कुल आवेदित रकवा अधिक है। ऐसे पंचायतों के शत-प्रतिशत आवेदकों के पुनः सत्यापन के पश्चात पंचायत के कुल भौगोलिक रकवा से पुनः सत्यापित रकवा की तुलना करने के पश्चात वैसे पंचायतों के आवेदक किसानों के भुगतान के अनुशंसा पर विचार किया जाना है।
उक्त 30 पंचायत में से हनुमाननगर पंचायत, प्रखंड अलीनगर के शत-प्रतिशत (186) आवेदनों का सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है और इस पंचायत के कुल भौगोलिक रकवा से पुनः सत्यापित रकवा कम पाया गया है।
इसके अलावा 44 अन्य पंचायत जहाँ कुल आवेदित रकवा संबंधित पंचायत के कुल भौगोलिक रकवा से कम था वैसे पंचायतों के भी 3817 आवेदकों का सत्यापन पूर्ण कर लिया गया है।
विभागीय निदेशानुसार क्षेत्रीय सत्यापनकर्ताओं द्वारा सत्यापन के पश्चात क्रमशः संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, दरभंगा तथा संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियों, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा द्वारा ऑनलाईन सत्यापित किये जाने के पश्चात जिला स्तरीय समन्वय समिति द्वारा नामित वरीय नोडल पदाधिकारी के लॉगिन पर सत्यापन हेतु कुल 4003 आवेदन उपलब्ध है जिस पर जिला स्तरीय समन्वय समिति का अनुमोदन प्राप्त कर किसानों के भुगतान हेतु ऑनलाईन माध्यम से ही वरीय नोडल पदाधिकारी के लॉगिन से विभाग को अनुसंशा उपलब्ध कराया जाना है।