श्यामा माय मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले भंडारों के प्रायोजक श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि।
#MNN@24X7 दरभंगा के श्यामा मंदिर परिसर में जैसे-जैसे जय श्यामा माय नामधुन यज्ञ का समय बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे न केवल आगंतुक भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, बल्कि दानदाता श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे ही श्यामा- भक्तों में छोटी लाधा, दरभंगा की वाणिज्य-शिक्षिका कंचन ने आज स्वत: स्फूर्त नवाह यज्ञ में आर्थिक सहयोग करते हुए एक लाख रुपए का दान दिया। ज्ञातव्य है कि एयर फोर्स, जोधपुर, राजस्थान में कार्यरत गौतम कुमार की पत्नी कंचन अपनी माता के साथ श्यामा मंदिर परिसर आकर न्यास समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंदिर प्रबंधक एवं अन्य सदस्यों के सम्मुख पंजाब नेशनल बैंक वाला एक लाख रुपए का अकाउंट पेयी चेक मंदिर न्यास समिति के नाम से दान स्वरूप समर्पित किया। कंचन अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय, सीतामढ़ी में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। यह भी ज्ञातव्य है कि कंचन मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव प्रोफेसर अजीत कुमार सिंह की सुपुत्री हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रो एस एम झा ने दानदाता सदस्य के प्रति आभार प्रकट करते हुए मां के आशीर्वाद स्वरूप श्यामा- चुनरी से स्वागत किया। वहीं उपाध्यक्ष डा जयशंकर झा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षिका कंचन दूसरे भक्तों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इनका यह बड़ा दान मंदिर परिसर में विचाराधीन 365 दिन आयोजित होने वाले भंडारे का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस अवसर पर सिद्धूमल बजाज, डॉ अंजू अग्रवाल, प्रबंधक, सुमित कुमार मंडन, उज्ज्वल कुमार, राकेश झा, अशोक श्रीवास्तव, राजकुमार नायक, असीम कुमार शंभू, विपिन कुमार राय, शशि कुमार नीलू, सुनील सिंह तथा सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे। मंदिर परिसर में भंडारा-ग्रहण, प्रसाद- वितरण, माता- दर्शन, जय श्यामा माय नामधुन, बिजली, पानी, साउंड आदि सभी व्यवस्थाओं में नवाह आयोजन समिति के सदस्य, संयोजक, स्वयंसेवक, कार्यकर्ता आदि तत्परता से संलग्न देखे गए। व्यक्तिगत मनोकामना पूर्ति हेतु इच्छुक श्रद्धालु यज्ञहवन में भी भाग ले रहे हैं।
भंडारा समिति के संयोजक सिद्धूमल बजाज में बताया कि आज दिन में प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आजाद के आर्थिक सहयोग से भंडारा- प्रसाद का आयोजन किया गया, जबकि श्यामा भोग के संवेदक जयप्रकाश झा के आर्थिक सहयोग से कन्या- भोजन कराया गया। वहीं आज के रात्रि- भंडारे का आयोजन समाजसेवी अमरनाथ सिंह तथा दवा व्यवसायी अबले जी के आर्थिक सहयोग से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कल दिन का भंडारा- प्रसाद न्यास समिति के प्रभारी सह-सचिव मधुबाला सिन्हा के आर्थिक सहयोग से, जबकि रात्रि-भंडारे का आयोजन सेवानिवृत्ति संस्कृत- प्राध्यापक प्रो विनोदानंद झा तथा अपने पिता प्रो रामबदन यादव, पूर्व कुलपति की स्मृति में मिथिलेश कुमार के आर्थिक सहयोग से किया जाएगा।