दरभंगा। शिक्षा शास्त्री प्रथम वर्ष सत्र 2020-22 एवं द्वितीय वर्ष सत्र 2019-21 की परीक्षा दो पालियों में आज से म0 अ0 रमेश्वरलता संस्कृत कालेज, दरभंगा में शुरू हो गयी है ।यह परीक्षा 21 अप्रैल तक चलेगी। पीआरओ निशिकांत ने बताया कि पहली पाली में आज 61 छात्रों में 59 तथा दूसरी पाली में सभी 18 छात्र उपस्थित रहे। केंद्राधीक्षक डॉ दिनेश झा की उपस्थिति में पर्यवेक्षक डॉ दिलीप कुमार झा एवं उड़नदस्ता डॉ कुलानन्द झा ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।वहां कदाचार मुक्त परीक्षा चल रही थी।
16 Apr 2022