#MNN@24X7 कन्नौज, उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक मजेदार वीडियो सामने आया है।यहां एक युवक कई महीनों से जेल में बंद था। जब उसकी रिहाई हुई तो उसने गेट के बाहर आकर जमकर डांस किया और अपनी खुशी जाहिर की।कैदी युवक कई माह से अपने जुर्माने की रकम अदा नहीं कर पा रहा था,जिससे उसकी रिहाई नहीं हो पा रही थी।युवक का डांस देख गेट पर खड़े पुलिसकर्मियों ने युवक का उत्साह बढ़ाने के लिए तालियां भी बजाई।

जेल से रिहा होते ही कैदी ने जेल के गेट पर जमकर डांस किया।जेल के कर्मचारियों ने रिहा हुए कैदी का हौसला-अफजाई किया और उसे समझाया कि अब वह अपनी जिंदगी आराम और ईमानदारी से जिए। बता दें कि युवक के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि कैदी युवक का नाम शिवा नागर है।शिवा 9 महीने से कन्नौज जेल में बंद था।पुलिस ने शिवा को नशीले पाउडर के एक मामले में जेल भेजा था।मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शिवा को 1 साल की सजा और 1 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी।शिवा अनाथ है और छिबरामऊ के कांसीराम कॉलोनी में रहने वाला है। शिवा के अनाथ होने की वजह से उसकी पैरवी करने वाला कोई नहीं था। इसके बाद संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों से शिवा और एक अन्य कैदी को रिहा कराया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व स्वयंसेवी संस्था की कुछ कोशिशों के सहयोग से शिवा का अर्थदंड जमा कराया, जिसके बाद उसे रिहाई मिली।

दूसरे मामले में बंदी अंशू गिहार,जिसकी जमानत एक माह पहले हो चुकी थी, लेकिन उसका कोई जमानत लेने नहीं आया था। जिस कारण उसकी भी रिहाई नहीं हो पा रही थी। इसके बाद प्राधिकरण ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देकर न्यायालय से बंदी की रिहाई सुनिश्चित कराई। बता दें कि अंशू गिहार फतेहपुर का रहने वाला है।(सौजन्य से)