#MNN@24X7 दरभंगा, 28 नवम्बर, जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन के आदेश के आलोक में मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के प्रगति को लेकर हायाघाट प्रखण्ड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा आँगनवाड़ी सेविका के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता योजना भत्ता के संबंध में उपस्थित सेक्टर-05 के पंचायत आनंदपुर सोहड़ा एवं सिधौली के सभी आँगनवाड़ी सेविका को विस्तृत जानकारी दिया गया।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ 12वीं पास युवक/युवतियों, जिनका उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच हो तथा जो किन्हीं कारणवश आगे की पढ़ाई नहीं कर रहे हो और रोजगार की तलाश में हो, तो उन्हें बिहार सरकार प्रत्येक माह एक हजार रुपये अधिकतम 24 माह तक सहायता राशि का लाभ देती है।

बैठक में बताया गया कि अपने क्षेत्र में इस योजना का प्रचार प्रसार कर सभी पात्र लाभुकों को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ दिलाए। लाभ लेने के लिए लाभुकों को सभी आवश्यक कागजात यथा- 10वीं 12वीं का मार्कशीट,आधार कार्ड, बैंक पासबुक,आवासीय प्रमाण पत्र 12वीं का सीएलसी लेकर जिला निबंधन परामर्श केंद्र कादीराबाद आना है।

बैठक में सभी आँगनवाड़ी सेविकाओं को अपने क्षेत्र के कम-से-कम 10 पात्र लाभुकों को इस योजना का लाभ दिलाने हेतु लक्ष्य भी दिया गया।*

प्रबंधक विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि “मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना” के बारे में विस्तृत जानकारी कार्यालय के दूरभाष नम्बर – 06272-247018 एवं 06272-247043 तथा मोबाइल नम्बर – 9709344449 एवं 8340147210 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

उक्त कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका सीमा कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे।