#MNN@24X7 दरभंगा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आयोजित युवा- महोत्सव 2024 अंतर्गत ‘कला कुंभ’ के तीसरे दिन सोमवार को कला और संगीत का संगम देखने को मिला। महोत्सव की संयुक्त सचिव सह- स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद की अध्यक्षा डॉ प्रियंका राय ने बताया कि शास्त्रीय नृत्य, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट सोलो, लोक नृत्य, फोक आर्केस्ट्रा,स्किट, माईम, इंस्टालेशन, रंगोली, पोस्टर मेकिंग,आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में हुआ। इस अंतर- महाविद्यालय प्रतियोगिता में चार जिला – दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय अंतर्गत कुल 18 संबद्ध और अंगीभूत महाविद्यालयों ने भाग लिया।

तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव का भव्य समापन आज होगा जिसमें विजेता टीम, विजेता महाविद्यालय और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। बता दें, जूरी सदस्यों के तौर पर संगीत, थियटर, फ़ाईन आर्ट के विशेषज्ञों व जाने- माने कलाकारों ने प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई है। सन् 1975 से शुरु हुई युवा- महोत्सव की परंपरा ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार देश को दिए हैं।