न्यू स्पोर्ट्स क्लब बहुआरा बुजुर्ग एवं मिथिला स्पोर्टिंग क्लब दरभंगा के खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर।
#MNN@24X7 दरभंगा, मौलाना अबुल कलाम आजाद स्टेडियम बहुआरा बुजुर्ग में सोमवार को बिहार फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा चल रहे जिला फुटबॉल मैचों की श्रंखला में पुल डी का पहला मुकाबला काफी शानदार रहा। न्यू स्पोर्ट्स क्लब बहुआरा बुजुर्ग एवं मिथिला स्पोर्टिंग क्लब दरभंगा के खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।
दरभंगा जिला फुटबॉल संघ के संयोजक मनीष राज ने बताया कि न्यू स्पोर्ट्स क्लब बहुआरा बुजुर्ग के सभी खिलाड़ी इसे सफल बनाने में लगे हुए हैं। दरभंगा में कुल 18 क्लबों के बीच चल रहे फुटबॉल मैच में पुल डी में कुल 5 क्लबों में दयानंद फुटबॉल क्लब दरभंगा, भारतीय फुटबॉल क्लब सकरी, पेंथर स्पोर्ट्स एकेडमी बिरौल आदि क्लबों के खिलाड़ी आयोजन समिति के सदस्य मीर मो० शहनवाज की देखरेख में शामिल हुए।
पुल डी का मैच बहुआरा गांव में संपन्न करवाने हेतु दरभंगा जिला फुटबॉल संघ ने मौलाना अबुल कलाम आजाद स्टेडियम का चयन किया है। आगत अतिथियों में शिक्षाविद डाॅ० एम के पाठक, मो० महफूज़, मो०दस्तगीर, मो०वकार, उमेश पासवान, मो०अफरोज आदि ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया।
मौके पर दिनेश कुमार पंडित सहित गगन कुमार झा, मो०अली असगर, गुंजेश कुमार झा, अभिषेक, विजय कुमार राम, सोम, कृष्णा आदि सदस्यों ने सफल आयोजन हेतु बधाई दी। पहला गोल दागने में एन एस सी बहुआरा बुजुर्ग के खिलाड़ियों को सफलता मिली।
हाफ टाइम के बाद जवाब में मिथिला स्पोर्टिंग क्लब ने भी एक गोल दाग दिया। इसके बाद दोनों ओर से एक भी गोल देखने को नहीं मिला। दोनों टीम एक एक गोल कर बराबरी पर रही। नगेन्द्र झा स्टेडियम में सकरी की टीम को नहीं पहुंचने के कारण राजा बहादुर विशेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब को वाक ओवर मिला।