समाहरणालय, दरभंगा।
(जिला जन सम्पर्क कार्यालय)

*दिनांक – 03/12/2024*

प्रेस विज्ञप्ति – 05

#MNN@24X7 दरभंगा, अन्तराष्ट्रिय महिला एवं उन्मूलन पखवाड़ा अन्तर्गत कौशल विकास केन्द्र सैदनगर, दरभंगा में महिलाओं एवं बच्चों के बीच बाल-विवाह जैसे कुरीतियों के विरूद्ध बाल विवाह मुक्त भारत अभियान,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं जेन्डर भेद-भाव न करने से सम्बन्धित कार्यक्रम का आयोेजन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं बच्चियों के द्वारा शपथ ली गयी की छोटी उम्र में विवाह नहीं पढाई करेंगें। महिला हेल्प लाईन नं.- 181,112, एवं चाईल्ड हेल्प लाईन नं0-1098 के बारे में सभी महिलाओं एवं बच्चिओं के साथ साझा किया गया।

कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक जयवन्ति सिन्हा महिला एवं बाल विकास निगम, दरभंगा, जिला मिशन समन्वयक रिषी कुमार,वन स्टॉप सेन्टर दरभंगा की केन्द्र प्रशासक अजमतुन निशा,महिला विशेष कोषांग की समाजिक कार्यकता रंजु कुमारी,कौशल विकास केन्द्र के सेन्टर कॉर्डिनेटर राहुल कुमार राना एवं प्रशिक्षिका-नुतन कुमारी, नितु कुमारी ने भाग लिया।