#MNN@24X7 दरभंगा, नियोजन सेवा के तहत ITI, Diploma & Vocational प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के लिए टूल किट एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के बिच स्टडी किट का वितरण 05 दिसम्बर 2024 को किया जाएगा।
श्रम संसाधन विभाग, बिहार द्वारा नियोजन सेवा का विस्तार योजनान्तर्गत योग्य अभ्यर्थियों को टूल किट एवं स्टडी-किट प्रदान किया जाएगा, योजना के तहत एक ओर जहाँ अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के लिए टूल किट प्रदान किया जाएगा। वही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के बिच स्टडी-किट मुहैया कराया जाएगा।
सहायक निदेशक (नियोजन) अवर प्रादेशिक नियोजयनालय, दरभंगा नीतिश कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि इलेक्ट्रिीशियन,इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाईल रिपेयर, फिटर, ब्यूटीशियन, पलम्बर आदि ट्रेड में ट्रांसजेन्डर, दिव्यांगजन, अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, अतिपिछड़ा वर्ग एवं महिला वर्ग के लाभुक जिनकी उम्र 18-35 वर्ष तथा वार्षिक आय 1,80,000 (एक लाख अस्सी हजार) से कम हो,को इसका लाभ मिलेगा।
इस हेतु शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित ट्रेड में बी०एस०डी०एम० / आई०टी०आई०/ समकक्ष परीक्षा में उतीर्ण अथवा (NSQF) से मान्यता प्राप्त हो,का निर्धारण किया गया है। इसके साथ ही अभ्यर्थी को आवेदन की तिथि को नियोजनालय अथवा एन० सी० एस० पोर्टल पर न्यूनतम छः माह से निबंधित होना अनिवार्य है।
इसी तरह दिव्यांगजन,अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, पिछड़ा वर्ग के 18-40 आयु वर्ग के वैसे अभ्यर्थी जो यू०पी०एस०सी०, बी०पी०एस०सी०, एस०एस०सी०, रेलवें, बैंकिंग इत्यादि प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है, उन्हें स्टडी किट मुहैया कराया जाएगा। इस हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक/इंटरमिडिएट / किसी सरकारी सेवा के रिक्ति में आवेदन आवश्यक है। ऐसे अभ्यर्थीयों के परिवार की वार्षिक आय 1,80,000 (एक लाख अस्सी हजार) से कम होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी को आवेदन की तिथि को नियोजनालय, अथवा एन०सी०एस० पोर्टल पर न्यूनतम छः माह से अधिक निबंधित होना अनिवार्य है।