#MNN@24X7 दरभंगा, कृषि विज्ञान केन्द्र, सुखेत, मधुबनी, समेकित पोषक तत्त्व प्रबंधन प्रशिक्षण के परिभ्रमण के तहत एक दिवसीय कृषि विज्ञान केंद्र, जाले, दरभंगा में आए हुए 40 प्रशिक्षुओं जो की विभिन्न प्रखंडों जैसे बाबुबरही, मधुतारी एवं अळी, अनिल कुंपारन से आए थे। इन सभी किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ दिव्यांशु शेखर ने कृषि विज्ञान केन्द्र पर लगे विभिन्न प्रकार के प्रत्यक्षण जैसे, गेहूं की सीधी बुवाई, प्रकृतिक खेती, सब्जी एवं फलदार बागबानी, पॉलीहाउस में नर्सरी के विभिन्न प्रत्यक्षण का भी भ्रमण किया।
इनके साथ सौरव चौधरी, विषय वस्तु विशेषज्ञ, शष्य विज्ञान मधुबनी जिला के सहयोग से इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, जाले के उद्यान बैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने उद्यान से संबंधित विभिन्न प्रकार के बगीचा जैसे आम, लीची, आंवला, एवं अमरूद तथा पॉलीहाउस, शेड नेट हाउस, एडवांस पॉलीहाउस का भ्रमण कराया। और साथ ही नर्सरी की विभिन्न यूनिट का भी भ्रमण कराया। एवं डॉ चन्दन कुमार ने फसलों मै पोषक तत्व प्रबंधन पर चर्चा किया और इंजी. निधि कुमारी ने मशीनीकरण से पोषक तत्त्व प्रबंधन पर चर्चा किया।
04 Dec 2024