#MNN@24X7 दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर व्याकरण विभाग की सहायकाचार्य डॉ एल् सविता आर्या ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से प्राप्त संस्कृत भाषा में भारतीय संविधान के नवीनतम संस्करण की प्रति को आज कुलपति प्रो0 लक्ष्मी निवास पांडेय को समर्पित किया। साथ ही इसे भारतीय संस्कृति, संस्कृत जगत् एवं विश्वविद्यालय के लिए गौरव का अवसर बताया।
मौके पर कुलपति प्रो0 पांडेय ने कहा कि संस्कृत में संविधान की पुस्तक प्राप्त होने से अब इसकी व्यापकता और बढ़ जाएगी। इससे गैर अंग्रेजी भाषी भी कानून की बारीकियों को समझ पाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार की इस नई पहल से केस- मुकदमे में अवश्य ही कमी आएगी।
मालूम हो कि पांच दिनों पहले वित्त मंत्री का दरभंगा आगमन हुआ था और इसी दौरान कार्यक्रम स्थल राज मैदान में उन्होंने संविधान की उक्त प्रति डॉ आर्या को सौंपी थी।
वहीं, बिहार सरकार कला संस्कृति एवं युवा विभाग के राज्य परामर्शदात्री सदस्य उज्ज्वल कुमार ने संस्कृत भाषा में संविधान के नवीनतम संस्करण को संस्कृत जगत के लिए अनुपम उपहार बताया। मौके पर वैदेही विचार मंच के संस्थापक सुधा नंदन झा भी मौजूद थे।