#MNN@24X7 दरभंगा सिंहवाड़ा प्रखंड के हनुमान नगर ग्राम में राम जानकी मंदिर पर आज दिनांक 07 दिसंबर 2024 से 24 घंटा का अखंड राम नाम धुन का शुभारंभ हुआ जो कल तक चलेगा उसके बाद हनुमान मंदिर में हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा होगा फिर शाम में विवाह कीर्तन होगा तथा हनुमान अराधना साथ हीं संत भंडारा का आयोजन होगा, यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा।
ग्राम वासी उच्च विद्यालय के सेवा निवृत शिक्षक राम नरेश ठाकुर ने बताया कि राम जानकी मंदिर के कैंपस में हनुमान जी का मंदिर ग्राम वासी के सहयोग से बना है जिसमें हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा होना है उसी के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम रखा गया है।
शनिवार से रविवार तक 24 घंटा का अखंड राम नाम धुन होगा, उसके बाद अमरनाथ ठाकुर के द्वारा हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा होगा फिर शाम में विवाह कीर्तन होगा सोमवार को हनुमान अराधना होगा फिर साधु भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
इस कार्यक्रम में श्याम नंदन ठाकुर, भूषण ठाकुर, विरेंद्र महात्मा, अमरनाथ ठाकुर, सुबेश ठाकुर, अखिलेश ठाकुर, ॐ प्रकाश ठाकुर, ब्रज नंदन ठाकुर, विजय ठाकुर, अभय ठाकुर, माला यादव, अजीत ठाकुर, सतीश ठाकुर की भूमिका सराहनीय रहा।