#MNN@24X7 दरभंगा, दिनांक-06.12.24 को संध्या 07:50 बजे बहादुरपुर थानान्तर्गत ग्राम तरौनी से नगर थानान्तर्गत वाजितपुर पठान टोली में बिना अनुमति एवं स्थानीय थाना के जानकारी दिये बिना विवाह पंचमी का जुलूस निकाली गयी। वाजितपुर पठान टोली स्थित मस्जिद के पास से जुलूस को घुमाने के दौरान आपतिजनक गाना बजाये जाने को लेकर दो पक्षो के बीच विवाद उत्पन्न हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी की घटना घटित हुई।

इस घटना की जानकारी थानाध्यक्ष नगर को मिलते ही त्वरित घटना स्थल पर पहुँच कर दोनों पक्षों को अलग करते हुए मामले को शांत कराया गया तथा घटना में शामिल हुए उपद्रवी तत्वों को घटना स्थल पर उपलब्ध सी०सी०टी०भी०/वीडियो फुटेज एवं अन्य स्त्रोंतो से पहचान कराते हुए 11 नामजद अभियुक्तों एवं करीब 200 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध नगर थाना कांड सं0-251/24 दिनांक-07.12.24 धारा-190/191(2)/191(3)/115(2)/126(2) /118(1)/109/132/121(1)/121(2)/324(1)/196/299 बी०एन०एस० 2023 एवं Section 9 Bihar Control of the use and play of Loudspeaker Act 1955 के तहत दर्ज किया गया।

घटना स्थल पर पदाधिकारी/बल की प्रतिनियुक्ति की गई है, वर्तमान में स्थिति पूरी तरह से सामान्य एवं शांतिपूर्ण है। दोनों पक्षो एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक किया गया है। घटना में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्‌तारी हेतु छापामारी की जा रही है।