*मा0मुख्यमंत्री ने दरभंगा के डीडीसी को किया पुरस्कृत*
*एक जिला एक उत्पाद ‘मखाना’ को लेकर मिला पुरस्कार*
दरभंगा, 21 अप्रैल 2022 :- दरभंगा जिला प्रशासन ने “एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत मखाना” को लेकर दरभंगा के किसानों को प्रशिक्षित किया तथा मखाना का प्रोसेसिंग, पैकेजिंग एवं मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देकर मखाना का उत्पादन, कारोबार और लाभ में अभूतपूर्व वृद्धि की। जिसका सीधा लाभ दरभंगा के कृषकों को और उद्यमियों को मिल रहा है।
मखाना कृषकों एवं उद्यमियों के सहयोग से जिले के समग्र विकास में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए तथा प्रयासों को परिणामों में बदलने के लिए सिविल सेवा दिवस के अवसर पर पटना के अधिवेशन भवन,पटना में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन, बिहार सरकार’ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर कमलों से दरभंगा जिला प्रशासन को उत्कृष्ट लोक प्रशासन -2021 के पुरुस्कार से नवाजा गया है।
जिला प्रशासन की ओर से माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों से उप विकास आयुक्त श्री तनय सुल्तानिया ने पुरस्कार ग्रहण किया।
उप विकास आयुक्त द्वारा दरभंगा जिला में चलाए जा रहे बिहार सरकार के महत्वकांक्षी अभियान जल- जीवन- हरियाली के तहत पहला तैरता सौर ऊर्जा प्लांट का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया।