#MNN@24X7 दरभंगा, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) द्वारा “विकसित भारत डायलॉग यंग लीडर” विषय पर आज एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर लक्ष्मी निवास पांडे ने करते हुए कहा कि भारत पूर्व में भी विकसित था। इसका प्रमाण हमें राम- राज्य में मिलता है। विकास का परिमापन का मानदंड कालान्तर में भिन्न हो गया। कुलपति महोदय ने मगध -साम्राज्य की संपन्नता का उद्धरण दिया।
उन्होंने सामाजिक दायित्व को समझने की बात कही।उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वो अधिक से अधिक विकसित भारत डायलॉग में भाग लें।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण करते हुए अध्यक्ष, छात्र कल्याण, डॉ.शिवलोचन झा ने कहा कि विकसित भारत के लिए दृष्टिकोण साझा करने के लिए हम इस मंच का स्वागत करें एवं विश्वविद्यालय, महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं इसमें भूमिका निभाएं।
पर्यवेक्षक के रूप में श्री दीपक कुमार मंडल, सहायक युवा पदाधिकारी, बिहार क्षेत्रीय निदेशालय उपस्थित रहे। उन्होंने विकसित भारत डायलोग यंग लीडर में भाग लेने की प्रक्रिया को विस्तृत रूप से समझाया। माय भारत पोर्टल में अधिक से अधिक पंजीकरण करने को कहा।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक, डॉ. सुधीर कुमार ने माय भारत डायलॉग यंग लीडर में भाग लेने के लाभ बताए। जैसे कि 11-12 जनवरी , 2025 को युवा दिवस के अवसर पर भारत मंडपनम् में सीधे प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विचार रखने का अवसर मिलना तथा विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित होना ।
कार्यक्रम का संचालन स्नातकोत्तर इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी, डॉ. साधना शर्मा द्वारा करते हुए कहा गया कि कोई भी युवा सुविधाओं से वंचित न हो, इसे ध्यान में रखकर माय भारत पोर्टल लांच किया गया है। जिसमें हर युवा एक प्लेटफॉर्म पर जुड़ सकते हैं। इस बैठक की शुरुआत स्वयंसेविका आकांक्षा कुमारी ने मंगलाचरण से की।
पी.आर.ओ.निशिकान्त सिंह के हवाले से बताया गया कि इस कार्यक्रम में “मन की बात” कार्यक्रम के 116वें संस्करण का वीडियो प्रदर्शित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी संकल्पना अभिव्यक्त की । भारत के भविष्य को गढ़ने में युवाओं की भागीदारी निभाने हेतु विकसित भारत युवा संवाद किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों के प्रायः सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया।