#MNN@24X7 दरभंगा 10 दिसंबर, गुदरी स्थित सीपीएम जिला कार्यालय प्रांगण में प्रस्तावित 24वाँ राज्य सम्मेलन के लिए गठित स्वागत समिति की बैठक स्वागत अध्यक्ष श्याम भारती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राज्य सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की गई।

सम्मेलन स्वागत सचिव अविनाश ठाकुर मंटू ने समीक्षा के दौरान बताया कि पूरे जिले में जोर-शोर से सम्मेलन की तैयारी चल रही है। इस महारैली की तैयारी के लिए गांव पंचायत स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक बहादुरपुर, बहेरी, हनुमाननगर, सदर जाले, कुशेश्वर पूर्वी व पश्चिमी में लोकल सम्मेलन संपन्न हुआ है। सिंघवारा बेनीपुर हायाघाट में सम्मेलन प्रस्तावित है।

स्वागताध्यक्ष श्याम भारती ने कहा कि सम्मेलन की शुरुआत महारैली से होगी। रैली ऐतिहासिक होगा। रैली को सीपीएम पोलिट ब्यूरो सदस्य कॉमरेड विजय राघवन, ऐतिहासिक किसान आंदोलन के चर्चित राष्ट्रीय नेता पार्टी पोलिट ब्यूरो सदस्य डॉक्टर अशोक धवले, केंद्रीय कमेटी सदस्य राजस्थान के सांसद अमराराम, सीटू राष्ट्रीय संयुक्त सचिव ए आर सिंधु, राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी, केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेशकुमार, विधायक दल के नेता अजय कुमार, मुख्य रूप से संबोधित करेंगे। सम्मेलन कामरेड सिताराम येचुरी नगर कामरेड विजयकांत ठाकुर हॉल प्रेक्षा गृह पोलो मैदान, दरभंगा में संपन्न होगा। सम्मेलन के अवसर पर पार्टी के शहीद एवं दिवंगत नेताओं के नाम 35 तोरण द्वार बनाए जाएंगे।

उन्होंने सम्मेलन एवं रैली की सफलता के लिए आम लोगों से सहयोग की अपील की बैठक में प्रस्ताव कर 8 दिसंबर को मोरो पंचायत भवन प्रांगण में सीपीएम के सभा पर उपद्रवियों द्वारा की गई हमले की करी शब्दों में निंदा की गई एवं अभिलंब नामजद सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।

बैठक को दिलीप भगत नरेंद्र मंडल, रामचंद्र शाह नथनी कुमार झा दिनेश झा गोपाल ठाकुर गणेश महतो, गोपाल चौधरी अमीर हसन, सुनील शर्मा , अशोक मिश्रा फणीश्वर सिंह अनिल पासवान, रामस्वार्थ सिंह, उमेश राय आदि ने संबोधित किया!