-प्रधान सचिव ने कोरोना जांच बढ़ाने का दिया निर्देश

-ऑक्सीजन बेड की पर्याप्त व्यवस्था- सिविल सर्जन

दरभंगा,19 अप्रैल। कोरोना के नये केस बढ़ने के साथ चौथी लहर की आशंका बढ़ गयी है। हालांकि बिहार में अभी ऐसी स्थिति नहीं है। फिर भी दिल्ली व अन्य राज्यों से लोग आ रहे हैं। ऐसी परिस्थति में स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर अर्लट हो गया है। रोजाना कोरोना जांच की संख्या एक बार फिर बढ़ायी जायेगी। सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया रोजाना छह हजार जांच करने का निर्देश जारी किया गया है। इसमें तीन हजार रेपिड एंटिजन व तीन हजार आरटी पीसीआर जांच शामिल है। वहीं एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने को कहा गया है। इसके अलावा गंभीर मरीजों के लिये ऑक्सीजन की सुविधा से लैस बेनीपुर एसडीएच में 90 व डीएमसीएच में दो सौ से अधिक बेड तैयार रखे हुये हैं। विदित हो कि डीएमसीएच स्थित चार ऑक्सीजन प्लांट में से ओपीडी परिसर में स्थापित प्लांट खराब है। बताया गया कि प्लांट में पावर सप्लाई में समस्या आ रही है। वहीं गायनी, शिशु व एनिस्थिसिया विभाग में इंस्टाल प्लांट सही तरीके से संचालित हो रहा है।
स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क-
कोरोना के मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। कोविड केयर सेंटर में संभावित संक्रमित मरीजों के लिये बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिये तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है। इसे लेकर कोरोना वार्ड को दुरुस्त किया जा रहा है।. वार्ड में मरीजों के लिये बेड की व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है।. वहीं गंभीर मरीजों के लिये डीएमसीएच के कोरोना आईसीयू के स्टॉफ को भी अर्लट कर दिया गया है। इसमें मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी।

आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने का निर्देश:
विदित हो कि कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टाक्रोन को लेकर स्वास्थ विभाग की ओर से फिर से तैयारी शुरू कर दी गयी है।. इसके मद्देनजर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने डीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग व अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की.। इसमें सचिव ने कोरोना जांच बढ़ाने के साथ- साथ अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश दिया है।. बता दें कि अभी फिलहाल माइक्रोबायोलॉजी विभाग में करीब 15 सौ सेंपल की जांच की जा रही है।. सचिव क निर्देश के बाद आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ायी जायेगी। वहीं दूसरी ओर कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है।

इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :
मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।
साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सैनिटाइजर का उपयोग करें।
नियमित तौर पर लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से अच्छी तरह हाथ धोएं।
अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।