मानव अधिकार दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
#MNN@24X7 दरभंगा 10 दिसंबर,स्थान: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, स्नातकोत्तर इकाईकामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना स्नातकोत्तर इकाई द्वारा मानव अधिकार दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन स्नातकोत्तर इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. साधना शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में डॉ. साधना शर्मा ने मानवाधिकार का सामान्य परिचय दिया तदनंतर उन्होंने संविधान पर स्वरचित कथा जो आकाशवाणी द्वारा प्रसारित हुई थी उसे छात्रों को सुनाई। इस कथा में एक निर्धन एवं उत्पीड़ित छात्र रोहित को जब शिक्षिका संविधान के अधिकार पढ़ाती है तब वह उसका उपयोग कर स्वाभिमान को वापिस पाता है।
इसके पश्चात् संयोजिका ने छात्रों से मौलिक अधिकारों का वाचन करवाया । सुदर्शन, राज शर्मा, विकास कुमार गिरी, शुभम् कुमार झा, हिमांशु मिश्र, गजेन्द्र नाथ झा , चंदन कुमार ठाकुर इत्यादि स्वयं सेवकों ने भी पुनर्वाचन किया ।
इसके पश्चात् छात्रों को मानव अधिकारों के बारे में जागरूक करने हेतु एक शॉर्ट डॉक्यूमेंटरी दिखाई गई। डॉक्यूमेंटरी ने छात्रों को अधिकारों की बुनियादी जानकारी प्रदान की ।
इसके पश्चात् शिक्षकों की एक पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसमें दो विशेष अतिथि – श्री प्रकाश पांडे, सेवा निवृत्त शिक्षक, मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय एवं प्रो. जीवनानंद झा, प्रोफेसर, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने भाग लिया विभागाध्यक्षों, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा समेत सभी शिक्षकों प्रो. दयानाथ झा, डॉ. कुणाल कुमार झा, प्रो. रेणुका सिन्हा, प्रो. दिलीप कुमार झा, डॉ. तेजनारायण झा, डॉ. शैलेन्द्र मोहन झा, डॉ. विनय कुमार मिश्र, देवहूति, डॉ. सुधीर कुमार , डॉ. अवधेश कुमार श्रोत्रिय इत्यादि ने इसमें भाग लिया। विभागाध्यक्षों ने छात्रों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में प्रायः 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन समाज में मानव अधिकारों के महत्व को रेखांकित करने और जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।