पटना जिला अधिकारी पर भीड़तंत्र को उग्र करने के नीयत से भीड़ में छात्र पर थप्पड़ चलाने का मुकदमा दर्ज करे सरकार-अमीन हमजा।
#MNN@24X7 दरभंगा, एक तरफ शिक्षा को गर्त में भेजने वाली नई शिक्षा नीति, 2020 को सरकार ने देश के अंदर थोप दिया। दूसरी ओर लगातार बिहार और देश के अंदर कई महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रश्न पत्र लीक हो जा रहा है, इससे साफ जाहिर है कि बिहार और देश के शिक्षा का भविष्य पूरी तरह से खतरे में है। शिक्षा को बचाने और शिक्षा विरोधी सरकार से निपटने के लिए बिहार के छात्रों को गोलबंद होना पड़ेगा।उपर्युक्त बातें बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक के विरोध और पटना के गुंडे डीएम को बर्खास्त करने की मांग को लेकर एआईएसएफ द्वारा आयोजित बिहार सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पटना जिलाधिकारी के द्वारा भीड़तंत्र पर थप्पड़ चलाते हुए वीडियो वायरल हुआ है, जिलाधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर भीड़ को नियंत्रित करने के बजाय थप्पड़ मार कर भीड़तंत्र को उग्र करने का दुस्साहस किया है।
हमारा संगठन जिला अधिकारी के इस छात्र विरोधी दुस्साहस की घोर निंदा करता है और बिहार सरकार से मांग करता है कि तत्काल इस जिला अधिकारी को बर्खास्त करते हुए भीड़ तंत्र को उग्र करने का मुकदमा दर्ज किया जाए।
कामरेड भोगेद्र झा चौराहा पर एआईएसएफ के बैनर तले बिहार सरकार का पुतला दहन करते हुए राज्य सह सचिव शरद कुमार सिंह ने कहा कि जब-जब पलटू चाचा नीतीश कुमार पलट कर भाजपा के गोद में गये तब-तब बिहार की शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने की साजिश के तहत प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक किया है, ताकि तंग आकर प्रतिभावान छात्र पढ़ना छोड़ दें और रोजगार मांगना छोड़ दें।शरद कुमार सिंह ने कहा कि आखिर कब तक बिहार के प्रतिभागी छात्रों को प्रश्न पत्र लीक का दंश झेलना पड़ेगा और नौकरी से वंचित होना पड़ेगा इसका जवाब हमारा संगठन बिहार सरकार से चाहता है।
कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष अरशद सिद्दीकी ने कहा कि एक तरफ गरीब मां-बाप अपना पेट काटकर अपने बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए भारी रकम चुकाकर बाहर भेजते हैं, सालों- साल तैयारी करने के बाद सीमित वैकेंसी निकलता है और जब प्रतियोगिता परीक्षा में प्रतिभागी बच्चे बैठते हैं तो पता चलता है कि प्रश्न पत्र लीक हो गया। किस भरोसे के साथ प्रतिभागी बच्चे कंपटीशन की तैयारी करेंगे यह सबसे बड़ा सवाल है।
ज्ञात हो कि आज दिनांक 14 दिसंबर 2024 को अपने राज्य व्यापारी कार्यक्रम के तहत एआईएसएफ दरभंगा जिला परिषद के बैनर तले बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक के विरोध में और पटना जिला अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर बिहार सरकर का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन से पूर्व दर्जनों की संख्या में आक्रोशित संगठन के कार्यकर्ता अजय भवन से केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ गगनचुंबी नारा लगाते हुए कामरेड भोगेद्र झा चौराहा पहुचें।
पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार साहु, जिला सह सचिव अखिलेश कुमार,पूर्व जिला सह सचिव अभिलाष कुमार,कुन्दन सिंह क्रांति,आदर्श कुमार, विकास कुमार,रविरंजन प्रसाद, रामभरोस यादव,कृष्ण कुमार सिंह,अनुभव कुमार,अभिषेक कुमार,शंकर कुमार,रवि कुमार सिंह,रौशन कुमार सिंह,शिवम कुमार सिंह इत्यादि थे।