#MNN@24X7 समस्तीपुर, 15 दिसंबर, भाकपा माले महानगर कमिटी की बैठक रविवार को शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में जयंत कुमार की अध्यक्षता तथा जिला सचिव उमेश कुमार के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई।

बैठक में सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार, बंदना सिंह, रामचंद्र पासवान, मो० अलाउद्दीन, महेश कुमार, उमेश राय, ललन कुमार राय, मिथिलेश राय, सुरेश ठाकुर, राजकुमार चौधरी, डा० अरूण कुमार, रामसेवक पासवान आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में महानगर में व्याप्त बिजली, पानी, सड़क, नाला, जल जमाव, सफाई, प्रकाश व्यवस्था, राशन वितरण, आवास योजना, पेंशन, आय प्रमाण-पत्र, फौगिंग, जाम की समस्या आदि मुद्दे पर विचार-विमर्श कर आंदोलन का रूख अख्तियार करने का निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि हमें वार्ड स्तर पर बैठक कर समस्याओं को चिंहित कर संघर्ष के माध्यम से समाधान की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने वर्ष 2024 का लेवी वसूली, पार्टी एवं लोकायुक्त सदस्यता बढ़ाने एवं 9 मार्च को पटना महाजुटान में बड़ी भागीदारी दिलाने को वार्ड स्तर पर बैठक संचालित करना चाहिए।