भाकपा माले एवं ऐक्टू का संयुक्त राज्य स्तरीय जांच दल सोमवार को सरसौना पहुंचकर सीमेंट फैक्ट्री कांड की जांच करेगी-सुरेंद्र प्रसाद सिंह।
समस्तीपुर जिला कार्यालय से सोमवार को 11 बजे प्रतिरोध मार्च निकलेगा।
#MNN@24X7 समस्तीपुर, भाकपा माले एवं ऐक्टू की संयुक्त राज्य स्तरीय जांच दल सोमवार को समस्तीपुर जिले के ताजपुर के सरसौना स्थित सीमेंट फैक्ट्री कांड की जांच करने पहुंचेगी।
इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार ने बताया कि सीमेंट फैक्ट्री के लापरवाह सेफ्टी मैनेजर के कारण फिर एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक के शव को छुपाने कि कोशिश, मृतक के चचेरे भाई की पिटाई एवं मैनेजर के वादाखिलाफी के खिलाफ फैक्ट्री में हंगामा हो गया। असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। पुलिस इस मामले में तीन-तीन एफआईआर दर्ज की है। साजिश के तहत 15 लोगों को नामजद एवं 150 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। फैक्ट्री मैनेजर के दबाव में निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी हो रही है। निर्दोष लोगों को घर में घूस कर पुलिस पिट रही है। टोला- मुहल्ला के महिला-पुरूष घर छोड़कर अन्यत्र भागे हुए हैं जिबकी घटना का कारण बना शव को अस्पताल से लेकर फरार होने वाला एवं शव को वैशाली के डभैत चौर में ठिकाने लगाने की कोशिश करने वाला सेफ्टी मैनेजर आदित्य कुमार झा को राजनीतिक दबाव में बंगरा पुलिस बचा रही है। यह अन्याय है और इस अन्याय के खिलाफ भाकपा माले सोमवार, 16 दिसंबर को जिलाव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाएगी। इसके तहत जिले के सभी प्रखंडों में जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री का पूतला फूंका जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी रविवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने देते हुए कहा कि एफआईआर से निर्दोष लोगों का नाम हटाने, निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने, दोषी सेफ्टी मैनेजर आदित्य कुमार झा पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने, फैक्ट्री के सभी कर्मी का बीमा कराने, फैक्ट्री से बढ़ रहे प्रदूषण पर रोक लगाने के उपाय करने, फैक्ट्री के तमाम कर्मियों के नाम की सूची सार्वजनिक करने की मांग की है।