आज 5000 aur 10000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन।

#MNN@24X7 दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर्गत लहेरियासराय स्थित नागेंद्र झा महिला कॉलेज द्वारा 17 और 18 दिसंबर 2024 तक चलने वाली दो – दिवसीय विश्वविद्यालय अंतर- महाविद्यालय एथलेटिक्स (पुरुष एवं महिला) चयन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

मंगलवार को डॉ० नागेंद्र झा स्टेडियम में उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के खेल – पदाधिकारी प्रो० अजय नाथ झा की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रो झा ने सनातन परंपरा के अनुसार नारियल फोड़ कर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि खेल ही वह विधा है, जिसमें बहुत कुछ पाने को है पर खोने के लिए कुछ भी नहीं है।

उन्होंने कई खिलाड़ियों के जीवंत उदाहरण देकर बताया कि कैसे एक खिलाड़ी जीवन के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से बेहतर कर सकता है। खिलाडी में निर्णायक शक्ति,सूझ- बूझ,दृढ़- संकल्प और अथाह परिश्रम का श्रोत होता है जो अन्यत्र दुर्लभ है। प्रतियोगिता के आयोजन समिति के सचिव डॉ० सरोज राय ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि मंगलवार को इस प्रतियोगिता में कुल 30 महाविद्यालयों ने भाग लिया जिसमें स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद्, यू. आर० कॉलेज, रोसड़ा, जे० एम० आर० डी० कॉलेज, मोहनपुर, आर० एन० कॉलेज, पंडौल, बी० आर० बी० कॉलेज, समस्तीपुर, समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर, डी० बी० के० एन० कॉलेज , नरहन, एस० आम० सी० के० कॉलेज, समस्तीपुर, आर० एन० आर० कॉलेज, समस्तीपुर, मौलाना मजरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज,समस्तीपुर, आर० सी० एस०एस० कॉलेज, बिहट, बेगूसराय, एम०आर०जे०डी०, बेगूसराय,एस० बी० एस० एस० कॉलेज, बेगूसराय, जी० डी० कॉलेज, बेगूसराय, एस० के० महिला कॉलेज, बेगूसराय, आर० सी एस० कॉलेज, मंझौल, आर० बी० एस० कॉलेज, तियाय, एम० एल० एस० एम० कॉलेज, दरभंगा, एम० एम० टी० एम० कॉलेज, दरभंगा, एम० जी० कॉलेज, दरभंगा, के० एस० कॉलेज, लहेरियासराय, एम० के० कॉलेज, लहेरियासराय, नागेंद्र झा महिला कॉलेज, लहेरियासराय, मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा, सी० एम० कॉलेज, दरभंगा,सी० एम० साइंस कॉलेज, दरभंगा, मिल्लत कॉलेज, लहेरियासराय, आर० के० कॉलेज मधुबनी, जे० एम० डी० पी० एल० कॉलेज मधुबनी, डी० बी० कॉलेज, जयनगर एवं वि० एस० जे० कॉलेज , राजनगर के कुल 95 प्रतिभागियों ने पुरुष वर्ग में एवं 70 प्रतिभागियों ने महिला वर्ग में भाग लिया। पहले दिन पुरुष एवं महिला वर्ग में 100, 200, 400, 800, 1500 मीटर दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, भला फ़ेंक, गोला फेक तथा चक्का फेक इवेंट का आयोजन हुआ। बता दे, आज को 5000 और 10000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। । ज्ञातव्य हो कि चयनित खिलाड़ियों को आगामी 23 दिसंबर को भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय अंतर- विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शिरकत करने का मौका मिलेगा।