#MNN@24X7 अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जिले में मुस्लिम बहुल इलाकों में मंदिरों के मिलने का सिलसिला जारी है।संभल में पांच दिन में दो बंद मंदिर मिले हैं।दोनों मंदिर मुस्लिम बहुल इलाके में हैं। मंगलवार को मुजफ्फरनगर और काशी के मुस्लिम बहुल इलाके में भी खंडहर हालत में शिव मंदिर मिला है।
अब अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के मुस्लिम बहुल सराय रहमान में 25 साल पुराना मंदिर मिला है।हिंदूवादियों ने मंदिर का ताला तोड़कर साफ-सफाई की। दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने यहां हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक पहले यहां हिंदू परिवार रहते थे जो बाद में मकान बेचकर चले गए।
इसकी जानकारी होते ही यहां हिंदूवादियों की भीड़ इकट्ठा होने लगी है।साथ ही कुछ लोग पूजा पाठ के लिए साफ-सफाई करने में जुट गए। स्थानीय नागरिकों ने मंदिर को लेकर बताया कि सारय रहमान की कंजन वाली गली में हिंदू परिवार रहते थे। वह यहां से मकान बेचकर चले गए। साथ ही मंदिर की मूर्तियां भी ले गए थे।तब से यहां अब कोई पूजा अर्चना नहीं होती है।वहीं बाद में नगर निगम ने यहां मिट्टी डाल दी,जिसके कारण यह मंदिर पूरी तरह बंद हो गया।
काशी में भी मिला था पुराना मंदिर।
काशी के मुस्लिम बहुल मदनपुरा में मंगलवार को गली में मकान नंबर D-31 के पास 40 साल पुराना मंदिर मिला।इस बात की भनक लगते ही सनातन रक्षा दल के कार्यकर्ता मंदिर पहुंचे और पूजा पाठ चालू करने की मांग शुरू कर दी। जानकारी पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामला शांत कराकर उन्हें लौटा दिया। साथ ही मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए।मदनपुरा इलाका संवेदनशील माना जाता है।मदनपुरा काशी विश्वनाथ मंदिर से एक किलोमीटर दूर है।
संभल में मिला था शिव और राधा-कृष्ण मंदिर।
संभल में 14 दिसंबर को शिव मंदिर मिला था।इसे कार्तिकेश्वर मंदिर कहा जा रहा है।ये मंदिर जामा मस्जिद से डेढ़ किलोमीटर खग्गू सराय में मिला था।मंदिर के पास मस्जिद के पास कुआं मिला है।स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पालिका ने कुएं को बंद करा दिया था।मंगलवार को प्रशासन की टीम ने बंद कुएं को खुदवाना शुरू किया।संभल के हयात नगर के सरायतरीन में मंगलवार को दूसरा मंदिर मिला।ये मंदिर राधा-कृष्ण का है।पुलिस ने मंदिर की चाबी मंगवाकर खुलवाया है। 20 फीट के आसपास ऊंचाई में बने इस मंदिर में हनुमान जी की 4 फीट ऊंची मूर्ति और राधा कृष्ण की मूर्तियां स्थापित हैं।
मुजफ्फरनगर में खंडहर हालत में मिला था शिव मंदिर।
मुजफ्फरनगर जिले में मुस्लिम आबादी के बीच एक शिव मंदिर मंगलवार को खंडहर हालत में मिला था।नगर कोतवाली क्षेत्र के खालापार मोहल्ले में 54 साल पहले 1970 में भगवान शंकर के मंदिर की स्थापना की गई थी।उस समय ये क्षेत्र हिंदू बहुल हुआ करता था,लेकिन धीरे-धीरे मुस्लिम आबादी बढ़ने के बाद हिंदू समाज के लोग यहां से पलायन कर गए।पलायन करते समय ये लोग अपने साथ इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग और अन्य भगवानों की मूर्ति को भी ले गए थे।इस मोहल्ले में लगातार मुस्लिम समाज की आबादी बढ़ती चली गई।समय के साथ-साथ यह मंदिर खंडहर में तब्दील हो गया।मुस्लिम बहुल इलाके में होने के कारण इस मंदिर में कोई हिंदू पूजा अर्चना करने के लिए नहीं आता है।इस मंदिर में मौजूदा समय में किसी भगवान की मूर्ति भी स्थापित नहीं है।
सौजन्य से