#MNN@24X7 समस्तीपुर ,19 दिसंबर, गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ भाकपा माले ने प्रतिरोध मार्च निकालकर सभा किया।

गुरुवार को बड़ी संख्या में भाकपा माले के कार्यकर्ता शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में ईकट्ठा होकर अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित तख्तियां भाकपा माले नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला‌। प्रतिरोध मार्च बाजार के मुख्य मार्गों का नारे लगाकर भ्रमण करते हुए स्टेशन चौक पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार ने किया।

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी निंदनीय के साथ देश और संविधान विरोधी है। उन्होंने इसके लिए अमित शाह से माफी मांगने एवं गृह मंत्री के पद से इस्तीफा भी मांगा है।

खेग्रामस के जिला सचिव जीबछ पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमित शाह की टिप्पणी संविधान और बाबा साहब के प्रति भाजपा व आरएसएस की घृणा का ही प्रदर्शन है। मनुस्मृति को देश का संविधान बना देने की उनकी बेचैनी साफ तौर पर जाहिर हो रही है लेकिन देश की जनता संविधान और बाबा साहब पर हो रहे हर हमले का जोरदार विरोध कर रही है। अंत में अमित शाह का पूतला जलाकर विरोध किया गया।

मौके पर जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार, जीबछ पासवान, उपेंद्र राय, गंगा प्रसाद पासवान, जयंत कुमार, रामचंद्र पासवान, लोकेश राज, रोहित पासवान समेत तनंज्य प्रकाश, साधुशरण यादव, अर्जुन दास, कुंदन राय, सुरेश ठाकुर, राम कुमार राय, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।