पूर्व में ऑफलाइन जमा किए गये आय प्रमाण-पत्र के फार्म पर अविलंब आय प्रमाण-पत्र बनाना शुरू करे अंचल-मो० एजाज।

ताजपुर अंचल कार्यालय पर दलाल-विचौलिया का कब्जा, बेकब्जा करने को माले आंदोलन तेज करेगी-आसिफ होदा।

बंगरा थाना कांड संख्या 154 में गिरफ्तार निर्दोष लोगों को रिहा, गिरफ्तारी पर रोक एवं कांड कराने के जिम्मेवार मैनेजर आदित्य कुमार झा पर एफआईआर दर्ज हो-प्रभात रंजन गुप्ता।

#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर 21 दिसंबर, अंचल कार्यालय में दाखिल-खारिज, परिमार्जन, एलपीसी आदि में घूसखोरी पर रोक लगाने, ऑफलाइन जमा किए गए करीब दो हजार आय प्रमाण-पत्र फार्म का आय प्रमाण-पत्र अविलंब बनाने, अंचल कार्यालय पर कब्जा जमाये दलाल-विचौलिया को बाहर करने, बंगरा थाना कांड संख्या 154 में गिरफ्तार निर्दोष लोगों को रिहा करने, निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी बंद करने एवं कांड कराने के जिम्मेवार सेफ्टी मैनेजर आदित्य कुमार झा पर एफआईआर दर्ज करने, सरकारी जमीन पर बसे भूमिहीन परिवार को पर्चा देने, भूमिहीनों को वासभूमि एवं आवास देने, मनरेगा में लूट-भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों पर कारवाई करने एवं योजना में ट्रेक्टर-जेसीबी का इस्तेमाल पर रोक लगाने, मजदूरों को काम देने आदि की मांगों को लेकर 23 दिसंबर को 11 बजे से भाकपा-माले एवं खेग्रामस जुलूस निकालकर अंचल कार्यालय का घेराव करेगी।

इससे संबंधित आवेदन पत्र शनिवार को अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को माले प्रखंड सचिव के नेतृत्व में प्रभात रंजन गुप्ता, आसिफ होदा, मो० एजाज, मो० क्यूम, मो० परवेज, अरशद कमाल बबलू की 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने देकर अंचल घेराव का घोषणा किया।

मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अंचल कार्यालय में एक काम भी बिना घूस लिए नहीं किया जाता है। चाहे दाखिल-खारिज हो, परिमार्जन हो या एलपीसी हो या फिर अन्य कोई कार्य बिना दलाल-विचौलिया के हस्तक्षेप किये संभव नहीं है। कुल मिलाकर “अंचल कार्यालय में घूस दो और काम कराओ” का खेल खुलेआम चल रहा है। यह ताजपुर की जनता के अन्याय है और इस अन्याय के खिलाफ भाकपा माले एवं खेग्रामस अनवरत आंदोलनरत रहेगी।

खेग्रामस प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता ने 23 दिसंबर को 11 बजे से जुलूस निकालकर अंचल कार्यालय का घेराव कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने की अपील ताजपुर वासियों से की है।