#MNN@24X7 दरभंगा कृषि विज्ञान केंद्र जाले में डॉ दिव्यांशु शेखर की अध्यक्षता में पांच दिवसीय “उद्यानिकी फसलों का उत्पादन” विषय का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डा दिव्यांशु शेखर ने पौधों को लगाने से लोगो को एवं पर्यावरण को होने वाले अपार फायदों एवं मिट्टी पर हरियाली लाने के लिए एक बहुत जरूरी एवं आवश्यक बताया। तथा सबसे अहम पहलू पौधों की मार्केटिंग एवं प्रतिपूर्ति के बारे में विस्तार से बताया।

प्रशिक्षण के विषय की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण संयोजक डॉ प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने पूरे पांच दिवस के सूची में विभिन्न प्रकार के प्रयोगात्मक तरीके से जैसे लीची में गूटी बांधना, आम में ग्राफ्टिंग, बेल में कलिका प्रवर्धन एवं नींबू, अमरूद में कलम काट कर लगाना सिखायेंगे।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ चन्दन कुमार, पूजा कुमारी भी अपना योगदान देंगे और पौधों को रखरखाव के बारे में प्रशिक्षण देंगे।