युवा चेतना मंच की बैठक में कई कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार
#MNN@24X7 दरभंगा, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ(आइक्यूएसी) के अंतर्गत युवा चेतना मंच की बैठक प्राधिकार कक्षा में सीसीडीसी डॉ0 दिनेश झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में युवा चेतना मंच के अंतर्गत युवा प्रेरणा पक्ष मनाने समेत कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
सामूहिक निर्णय हुआ कि युवा विकास दिवस,नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, गांधी जयंती, शहीद दिवस, गणतंत्र दिवस, विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष गतिविधियां समेत रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा।इसके अलावा युवाओं को राष्ट्र के प्रति आस्थावान बनाने के लिये प्रेरणा तथा विश्वविद्यालय परिसर की स्वच्छता आदि अनेक विषयों पर भी चर्चा की गई। युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिये इस मंच के उद्देश्यों को पूर्ण करने की दिशा में आगे की कार्यवाही करने का निश्चय किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि युवा चेतना मंच के संयोजक डॉ सुधीर कुमार के संयोजकत्व में आहूत बैठक के दौरान युवाओं के व्यक्तित्व विकास एवं व्यावसायिक निर्देशन,प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी ,सामाजिक चिंतन व जागरूकता सम्बन्धी विषयों पर खास फोकस रहा।
बैठक में अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ0 शिवलोचन झा, उपकुलसचिव डा0 दीनानाथ साह, बजट सह विकास पदाधिकारी डॉ0 पवन कुमार झा, विधि पदाधिकारी डॉ0 कृष्णानंद मिश्र, प्रधानाचार्य डॉ0 अशोक कुमार आजाद मुख्य रूप से उपस्थित थे।