अन्य सब्जी भी काफी सस्ता।

सब्जी उत्पादक किसान हलकान- सुरेंद्र प्रसाद सिंह।

#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 24 दिसंबर “50 रूपये बोरा फूलगोभी ले लो”, “50 रूपये बोरा फूलगोभी ले लो”, “50 रुपये में 35-40 किलो फूलगोभी ले लो” चिल्ला-चिल्ला कर मोतीपुर सब्जी मंडी में फूलगोभी बेचते दिखे गद्दीदार।

जी हां, बात सही है, मोतीपुर सब्जी मंडी में मंगलवार को फूलगोभी की आपूर्ति अधिक रही जबकि खरीददारी गायब। किसानों के फूलगोभी पड़े रह गये। रोक कर रख लेने पर खराब होने की डर से गद्दीदारों को 50 रुपये बोरा में फूलगोभी बेचना पड़ा, उसमें भी 50 रुपये में 40 किलो फूलगोभी, बाबजूद फूलगोभी पड़े रह गये। ऐसा नहीं है कि फूलगोभी की कीमत नहीं रही बल्कि अन्य हरी सब्जियों का भी यही हाल रहा। बैगन 4-5 रूपये किलो, बंधा गोभी 4-5 रुपए किलो, धनिया पत्ता 20 रूपये किलो, मूली 4-5 रूपये किलो समेत अन्य स्थानीय हरी सब्जियों की खरीददार नहीं रहने के कारण काफी सस्ता रहा।

इस बाबत पूछे जाने पर फतेहपुर के किसान मनोज कुमार सिंह, मोतीपुर के किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि गोभी बचने से गोभी कटाई की मजदूरी एवं गद्दी पहुंचाने का भाड़ा भी उपर नहीं हो पाता है, आमदनी या खर्च की भरपाई छोड़ दीजिए। सब्जी उत्पादक किसान हो रहे बर्बाद।

भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि लगन, त्योहार आदि का आभाव है साथ ही लोगों का खरीददारी क्षमता घटा है जबकि इस मौसम में सब्जी का अच्छा उत्पादन रहा है। सब्जी उत्पादक किसान बर्बाद हो रहा है। उन्हें अगली फसल कैसे लगेगी, केसीसी लोन की भरपाई कैसे होगी, किसानों को इसकी चिंता सता रही है।उन्होंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी से सब्जी उत्पादक किसानों का सर्वे कर सरकार स्तर पर किसानों को नि: शुल्क खाद, बीज, बिजली, पानी उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि किसान अगली फसल लगा सके।