दरभंगा, 22अप्रैल 2022 :- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चयनित 37 महिला अभ्यर्थियों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सत्रान्त आज ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, दरभंगा में हुआ।
प्रशिक्षण सत्र में बताया गया कि प्रशिक्षित महिला अभ्यर्थियों को स्वरोजगार/स्वउद्यम स्थापित करने के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्ति के अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र मो. अंजारूल हसन एवं निदेशक, प्रशिक्षण संस्थान आर.एस शर्मा के द्वारा अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया तथा सभी अभ्यर्थियों को उद्यम स्थापित कर अन्य लोगों को भी सरकार के उद्देश्यनुसार रोजगार प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया।