सभी दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को एलर्ट मोड में रहना होगा-डीएम।

कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने वाले दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध होगी कार्रवाई-एसएसपी।

चप्पे चप्पे पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति।

#MNN@24X7 दरभंगा, प्रेक्षागृह दरभंगा में जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में मुख्यमंत्री बिहार के प्रगति यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु दरभंगा जिले के प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग किया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के दिन पूर्वाह्न 7:00 से अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर निश्चित रूप से पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था संधारण करेंगे,साथ ही कर्तव्य से अनुपस्थित रहने वाले दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम कई जगहों पर है,सभी पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद रहेंगे एवं अनावश्यक मोबाइल फोन नहीं चलाएंगे। कहीं से किसी तरह की घटना की सूचना मिले तो वरीय पदाधिकारी को सूचित करेंगे।

उन्होंने कहा कि ड्रॉप गेट एवं बैरिकेटिंग दो दिनों के अंदर बना लेना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी संयुक्त आदेश को अच्छी तरह से पढ़ लें और उसका अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

मुख्यमंत्री महोदय के दरभंगा जिला अंतर्गत निर्धारित भ्रमण, शिलान्यास, उद्घाटन, अवलोकन कार्यक्रम के परिपेक्ष में सभी थानाध्यक्ष,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आसूचना संग्रह का कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि जिनकी ड्यूटी जहाँ है,वहीं पर रहेंगे,सभी वरीय पदाधिकारी एक दूसरे से समन्वय कर लेंगे। बिना पास के किसी को भी अनुमति नहीं होगा।

उन्होंने कार्यक्रम स्थल हेतु पॉलीटिकल पार्टी के लिए गैलरी बनाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को दिया।

पेंटिंग,बुके,साल,फूल किसी भी प्रकार मोमेंटो का अनुमति नहीं है।
*
उन्होंने कहा कि संदेहास्पद लगे तो समाधान करें एवं वरीय को सूचित करें, सभी सक्रीय रहे।

कार्यक्रम स्थल के पास पार्किंग के लिए जगह पहले सुनिश्चित कर लेंगे। साथ ही संबंधित पदाधिकारी को ट्रैफिक प्लान बना लेने का निर्देश दिया।

उन्होंने सिविल सर्जन को सभी जगह एक-एक मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। साथ ही पीएचईडी को पानी,शौचालय आदि को सक्रिय रूप से रखने को कहा। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग लटके हुए तार को दुरुस्त करवा लेंगे। तालाब वाले जगह बचाव हेतु आपदा के टीम प्रतिनियुक्त करने का निर्देश आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को दिया गया। कार्यक्रम के दिन कंट्रोल रूम का गठन किया जाएगा।

अनुमंडल पदाधिकारी दरभंगा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे।

अपर समाहर्ता जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार दास एवं नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे।

बैठक में अपर समाहर्ता नीरज कुमार दास,नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी,अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार,अपर समाहर्ता आपदा सलीम अख्तर,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।